ETV Bharat / city

जातीय जनगणना पर शाहनवाज हुसैन- 'मामला CM-PM के बीच, लिहाजा इंतजार करना चाहिए'

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 8:45 PM IST

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने जातीय जनगणना (Cast Census) को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. ऐसे में हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैसे कई मामलों पर बीजेपी और जेडीयू अलग-अलग राय रखती है.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

गया: जातीय जनगणना (Cast Census) को लेकर इन दिनों बिहार की सियासत गरमायी हुई है. सत्ताधारी जेडीयू (JDU) जहां विपक्ष के साथ मिलकर इसकी मांग कर रहा है, वहीं बीजेपी (BJP) इसके पक्ष में नहीं दिख रही है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने कहा कि मामला पीएम और सीएम के बीच है, लिहाजा हमें इंतजार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर CM नीतीश: 'हम PM मोदी को पत्र भेज चुके हैं, समय मिलने पर बात भी करेंगे'

अपने दो दिवसीय गया दौरा के दौरान बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी और जेडीयू की कई मामलों को लेकर अलग-अलग राय है. जातीय जनगणना पर भी दोनों पार्टियां अलग-अलग तरीके से सोचती है.

शाहनवाज ने कहा कि जातीय जनगणना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है. अब यह मामला पीएम साहब और सीएम साहब के बीच है. ऐसे में हम सब को थोड़ा इंतजार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ...आखिर BJP नेताओं को बार-बार क्यों कहना पड़ रहा है, 5 साल चलेगी सरकार, हम एक हैं!

"हमारी तो बहुत चीजों पर अलग-अलग राय रहती है. सीएम साहब ने पीएम साहब को जातीय जनगणना पर चिट्ठी लिखी है. मामला दोनों के बीच है, इसलिए इंतजार करिए"- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार

वहीं, जेडीयू के उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के ऐलान पर उद्योग मंत्री ने कहा कि जेडीयू पहले भी गुजरात में बीजेपी से अलग होकर लड़ी थी. यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि किस पार्टी से कहां गठबंधन होगा. बिहार में हम जेडीयू के साथ हैं और आगे भी मजबूती से साथ रहेंगे.

ये भी पढ़ें- संजय जायसवाल की सलाह- समर्थन करने वाले पहले जातिगत जनगणना के लाभ और हानि पर कर लें चर्चा

गया जिला के प्रभारी मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यहां खादी मॉल का निर्माण हो रहा है. जो न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि, विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा. उन्होंने बताया कि डोभी के पास सबल बीघा गांव में इंडस्ट्रियल पार्क को विकसित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.