ETV Bharat / city

गया में बंगाली महिलाओं ने ऐसा किया धुनुची डांस कि देखते रह गए बड़े-बड़े लोग

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 10:55 PM IST

गया में दशहरा की धूम देखने को मिली. लोग भक्ति के रंग में सराबोर नजर आए. बंगाली महिलाएं पारंपरिक रूप में डांस करती दिखाई पड़ी. यही नहीं सिंदूर खेला भी हुआ. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

गया : बिहार के गया जिले के बोधगया के धनावां स्थित 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय में बड़े ही धूमधाम के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई. इस दौरान महिलाओं ने सिंदूर होली जमकर खेली तो एसएसबी डीआईजी भी माता के दरबार में खूब झूमे. बंगाली महिलाओं का धुनुची डांस देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो (Dhunuchi Dance In Gaya) गए.

ये भी पढ़ें - अधर्म पर धर्म की जीत: गया में किया गया रावण, मेघनाद और कुम्भकर्ण का दहन



एसएसबी डीआईजी और कमांडेंट ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा: इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी छेरिंग दोरजे, कमांडेंट एचके गुप्ता, सहित अधिकारियों जवानों एवं उनके परिजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम पहली बार 29 वीं वाहिनी में किया गया है और यह कार्यक्रम को लेकर वाहिनी के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. एसएसबी 29 वीं वाहिनी कैंप बोधगया धनावां में दशहरा को लेकर काफी धूम (Gaya Vijya Dashmi) रही.


सिंदूर होली और भंडारे का भी आयोजन : एसएसबी कमांडेंट ने बताया कि महिलाओं के द्वारा सिंदूर की होली भी खेली गई. साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें आम नागरिक भी बढ़-चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया. अपने पुराने परंपरागत रीति रिवाज को आज भी कायम रखते हुए नवरात्र के मौके पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते हैं.


विजयादशमी के दिन मां को दिया खोईंचा : विजयादशमी के दिन खोईंचा देकर मां की विदाई की जाती है. विदाई के वक्त समाज की महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए मां के साथ-साथ आपस में महिलाएं सिंदूर की होली खेली. यह परंपरा सशस्त्र सीमा बल के कैंप में देखने को मिली. महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर होली खेल रही थी. साथ ही हाथ जोड़कर मां से अपने सुहाग की रक्षा करने की आरजू विनती भी करते देखी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.