ETV Bharat / city

दरभंगा स्टेशन पर मिथिला पेंटिंग का स्टॉल, 60 रुपये से लेकर 6 हजार तक के प्रोडक्ट उपलब्ध

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 11:51 AM IST

भारतीय रेल द्वारा वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना (One Station One Product Plan) के तहत 15 दिनों के लिए दरभंगा जंक्शन पर मिथिला पेंटिग एवं इसके उत्पाद की प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र प्रारंभ किया गया है. स्टॉल समस्तीपुर रेल मंडल की पहल पर मधुबनी के कन्हैया आर्ट गैलरी की ओर से लगाया गया है. यहां 60 रुपये से लेकर 6 हजार तक के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. पढ़ें पूरी खबर.

स्टेशन पर मिथिला पेंटिंग का स्टॉल
स्टेशन पर मिथिला पेंटिंग का स्टॉल

दरभंगा: दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' योजना (Mithila Painting Stall at Darbhanga Station) के तहत मिथिला पेंटिंग के प्रोडक्ट का एक स्टॉल प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगाया गया है. मधुबनी के कन्हैया आर्ट गैलरी (Kanhaiya Art Gallery) की ओर से यह स्टॉल समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Railway Division) की पहल पर इसे लगाया गया है. इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत 15 दिनों के लिए लगाया गया है. उसके बाद अगर इसका प्रदर्शन बेहतर रहता है तो इसे स्थायी स्टॉल के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल में आकर्षण का केंद्र है माता सीता पर मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी

मधुबनी पेंटिंग को बढ़ावा देने की पहल: कन्हैया आर्ट गैलरी, मधुबनी के संचालक कन्हैया कुमार ने कहा कि उन्हें समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से प्लेटफार्म नंबर एक पर यह स्टॉल लगाने की अनुमति दी गई है. विश्व प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने यह पहल की है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉल पर फ्रेम की हुई मिथिला पेंटिंग, मिथिला पेंटिंग से सजी साड़ी, कपड़े, पाग-दुपट्टा और स्थानीय स्तर पर बनाए जाने वाले सजावट के सामान उपलब्ध हैं.

देखें वीडियो

स्टॉल को मिल रहा अच्छा रिस्पांस: उन्होंने कहा कि इस स्टॉल पर 60 रुपये से लेकर 6 हजार तक के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. दरभंगा स्टेशन पर इस स्टॉल को काफी रिस्पांस मिल रहा है और लोग यहां से खरीदारी भी कर रहे हैं. कन्हैया कुमार ने कहा कि उनकी आर्ट गैलरी में कलाकारों का एक समूह है जो मिथिला पेंटिंग के कई तरह के प्रोडक्ट बनाता है. उसे देश भर में भेजे जाते हैं.

ये भी पढ़ें: मिथिला के विश्व प्रसिद्ध सिक्की आर्ट पर डाक विभाग ने जारी किया विशेष आवरण, देश-विदेश में होगा प्रचार-प्रसार

सुधर रही कलाकारों की स्थिति: स्टॉल पर मौजूद मिथिला पेंटिंग की एक कलाकार कुमारी प्रभा ने कहा कि वे लोग मिलकर घरेलू सजावटी सामान से लेकर साड़ी और कपड़ों तक पर मिथिला पेंटिंग करती है. उन्होंने कहा कि मिथिला पेंटिंग भले ही विश्व प्रसिद्ध हो लेकिन उसके कलाकारों की स्थिति अच्छी नहीं है. अब सरकारी स्तर पर और स्वयंसेवी सहायता समूहों की ओर से कलाकारों के लिए काफी कुछ किया जा रहा है. उनकी स्थिति सुधर रही है. उन्होंने रेलवे को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया.

रेलवे की सराहनीय पहल: स्टॉल पर पहुंचे एक स्थानीय ग्राहक एससी मिश्रा ने कहा की रेलवे की यह पहल बहुत अच्छी है. वे स्टॉल पर आए हैं और यहां कई सारे मिथिला पेंटिंग से सजे धजे लुभावने प्रोडक्ट दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री आते हैं और वे इस स्टॉल पर आकर मिथिला पेंटिंग को देखेंगे. इससे अपने क्षेत्र की कला संस्कृति को दूर-दूर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.