दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 1:31 PM IST

स्वर्ण व्यवसाई से मांगी 50 लाख की रंगदारी

दरभंगा में एक स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगादारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है. व्यवसायी ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में अपराध (crime in darbhanga) का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. एक स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख रंगदारी मांगने (demand of 50 lakh extortion from gold trader) का मामला सामने आया है. बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी है. बदमाशों ने शहर के नामी आभूषण दुकान दगरु सेठ के मालिक संतोष लाठ से रंगदारी मांगी है. अपराधियों ने 8 सितंबर को दुकानदार को फोन कर 50 लाख की रंगदारी की मांग की है. इससे पूर्व भी उनसे रंगदारी की मांग की गई थी.

ये भी पढ़ेः आपसी वर्चस्व में दरभंगा-सहरसा-खगड़िया के कुख्यात अपराधी काजल यादव की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

स्वर्ण व्यवसाई से मांगी 50 लाख की रंगदारी

दो महीने पहले भी मांगी थी रंगदारीः दो माह पूर्व 14 जून को दगरु सेठ के मालिक संतोष लाठ से अपराधियों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. इस बाबत पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ नहीं कर पाई है. नतीजतन अपराधियों ने फिर से रंगदारी देने की मांग कर दी है. रंगदारी नहीं देने अपराधियों ने अंजाम बुरा होने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है. अपराधियों ने रंगदारी का भुगतान करने के लिए अपना एक नंबर भी दिया है. धमकी मिलने से परिवार के लोग दहशत में है और संतोष लाठ ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

रंगदारी को लेकर लगातार कर रहे फोनः स्वर्ण व्यवसायी संतोष लाठ ने बताया कि अपराधी रंगदारी की लगातार मांग कर रहे हैं. 8 सितंबर को फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने अंजाम बुरा होने के साथ ही परिवार के सदस्य या मुझे जान से मारने की धमकी दी है. रंगदारी की रकम देने के लिए अपराधियों ने एक फोन नंबर दिया है. साथ ही कहा है कि, इसमें पैसे डाल दे. मैं जेल के अंदर से बोल रहा हूं. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स दरभंगा के सदस्यों के साथ मिलकर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा और आपको सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी. अभी तक किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी गई है.

दरभंगा के व्यवसायी दहशत मेंः इस घटना के बाद दरभंगा के व्यवसायियों के अंदर भी दहशत का माहौल है. संतोष लाठ ने कहा कि हमलोगों के अंदर दहशत का आलम यह है कि बच्चे स्कूल भी नहीं जा रहे हैं. हमलोग घर में कैद होकर रह गए हैं. बताते चले कि वर्ष 2020 के दिसंबर माह में नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स में दिनदहाड़े अपराधियों ने इन्हीं के भाई पवन लाठ की दुकान में डाका डालकर 8 करोड़ से अधिक की आभूषण की लूट कर ली थी.

''दो माह पूर्व 14 जून को मुझे धमकी भरा एक काॅल आया था. मुझसे 50 लाख रुपये का रंगदारी मांगी गई, नहीं देने पर जान मार देने की बात कही. इसकी शिकायत मैंने पुलिस से की. पुलिस ने कहा जांच कर कार्रवाई करेंगे. इसके बाद फिर 22 जून को काॅल आया. इसके बाद भी पुलिस ने सिर्फ जल्द कार्रवाई करने की बात की. पुलिस के बड़े अधिकारियों से भी मिलकर सुरक्षा की मांग की. इस पर कहा गया कि बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा और आपको सुरक्षा भी मुहैया कराया जाएगा. लेकिन, अभी तक किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी गई है और न ही कोई कार्रवाई की गई है. मेरे यहां 2020 में भी डाका पड़ चुका है. अब धमकी भरे काॅल से पूरा परिवार दहशत में है''- संतोष लाठ, पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी

Last Updated :Sep 10, 2022, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.