ETV Bharat / city

दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह की 114वीं जयंती, राज परिवार ने दिव्यांगों को बांटी ट्राइसाइकिल

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 7:09 PM IST

कामेश्वर सिंह की 114वीं जयंती
कामेश्वर सिंह की 114वीं जयंती

दरभंगा में महाराज कामेश्वर सिंह (Maharaj Kameshwar Singh) की 114वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर राज परिवार ने ट्राइसाइकिल बांटी (Raj family distributed tricycles) और साथ ही बैसाखी का वितरण भी किया गया.

दरभंगा: दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह (Darbhanga Maharaj Kameshwar Singh) की 114वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. रामबाग पैलेस में आयोजित जयंती समारोह में दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और दरभंगा नगर निगम की महापौर वैजयंती देवी खेड़िया ने शिरकत की. इस अवसर पर मिथिला, बिहार और देश के विकास में महाराजा कामेश्वर सिंह के योगदान को याद किया गया. इस अवसर पर राज परिवार ने ट्राइसाइकिल बांटी (Raj family distributed tricycles) और साथ ही बैसाखी का वितरण भी किया गया.

ये भी पढ़ें- यादगार पल: कुछ खास है प्रिंस फिलिप के साथ दरभंगा महाराज की यह तस्वीर

महाराजा कामेश्वर सिंह के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि यह बेहद गौरवपूर्ण क्षण है कि आज उनके दादा महाराजा कामेश्वर सिंह की 114वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल और बैसाखी का वितरण किया है. उन्होंने कहा कि पिछले साल इस कार्यक्रम में दरभंगा के कैंसर रोगियों के इलाज में मदद का अभियान शुरू किया गया था. इसे आगे भी जारी रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि गरीबों की मदद के इस अभियान को दरभंगा से आगे गांवों में भी चलाया जाए.

देखें रिपोर्ट

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए दरभंगा डीएम त्यागराजन एसएम (Darbhanga DM Thiyagrajan SM) ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे महाराजा कामेश्वर सिंह की 114वीं जयंती के समारोह में शामिल हो रहे हैं. इस अवसर पर मिथिला, बिहार और देश के विकास में महाराजा के योगदान को याद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर उन्हें भी महाराजा कामेश्वर सिंह के बारे में कई नई बातें जानने का मौका मिला. राज परिवार की ओर से यह अभियान आगे भी चलाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दरभंगा राज की ऐतिहासिक धरोहरें उपेक्षित, अब संरक्षण के लिए आगे आया राज परिवार

बता दें कि दरभंगा के आखिरी महाराजा सर कामेश्वर सिंह ने देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया था. उन्होंने देशभर में स्थित अपने कई महलों को सरकारी शिक्षण संस्थानों और सरकार को दान कर दिया था. साथ ही बीएचयू, कोलकाता विश्वविद्यालय और पटना विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थानों की स्थापना में आर्थिक मदद भी की. महाराजा कामेश्वर सिंह ने दरभंगा में जो एयरपोर्ट बनवाया थे उनकी मृत्यु के बाद उस पर भारतीय वायु सेना ने अधिग्रहण कर लिया. उसी एयरपोर्ट पर आज दरभंगा में सिविल उड़ाने शुरू हुई हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.