ETV Bharat / city

सम्राट चौधरी ने दरभंगा AIIMS निर्माण स्थल का किया निरीक्षण, कहा- बहुत जल्द PM और CM करेंगे शिलान्यास

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 12:19 PM IST

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक

बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने दरभंगा में प्रस्तावित एम्स (AIIMS) निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि इसका शिलान्यास बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसके बाद युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

दरभंगा: बिहार सरकार (Bihar Government) के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक के बाद सम्राट चौधरी ने दरभंगा में प्रस्तावित एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. 750 बेड वाले के इस अस्पताल के निर्माण पर 1,264 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: आठवें चरण की मतगणना जारी, आने लगे नतीजे

बैठक के बाद पंचायती राज मंत्री सह दरभंगा के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी ने सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर के साथ विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर विधायक दरभंगा ने प्रस्तावित एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने 10 से 15 दिनों में प्रस्तावित एम्स की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लेने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- तैरता सोलर प्लांट से जगमग होगा दरभंगा, 1.6 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रभारी मंत्री ने प्रस्तावित एम्स स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने में विलंब होने पर दरभंगा डीएम से सवाल पूछा. डीएम ने बताया कि डीएमसीएच में कुछ विभाग को दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के कार्यालय को खाली कराने हेतु नोटिस जारी किया गया है.

AIIMS निर्माण स्थल का निरीक्षण

'हर हाल में 10 से 15 दिनों में प्रस्तावित एम्स की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाए. अगले माह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा एम्स की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे. 10 दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने एम्स की जमीन को भारत सरकार को हस्तांतरित किया था. कहां भवन बनेगा, कहां ओवरब्रिज बनेगा, कहां-कहां मिट्टीकरण का काम होगा उसके पूरे स्वरुप को हमलोग देखने आये हैं.' : सम्राट चौधरी, पंचायत राज मंत्री

ये भी पढ़ें- 'नीति आयोग की रिपोर्ट कचरे का ढेर, नीतीश सरकार को बदनाम करने की कोशिश'

ये भी पढ़ें- मद्य निषेध दिवस पर आज जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे CM नीतीश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.