छपरा में सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 47 हजार की लूट

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 5:25 PM IST

छपरा में लूट

छपरा में लूट (Loot in Chapra) का एक मामला सामने आया है. एक CSP संचालक से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देते हुए बदमाश 47 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए. 48 घंटे में यह लूट की दूसरी घटना है. इससे एक दिन पहले अवतार नगर में 4 लाख रुपये की लूट हुई थी. पढ़ें पूरी खबर..

सारण(छपरा): बिहार के छपरा में बदमाश लूट की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. खासतौर पर बदमाशों के निशाने पर सीएसपी संचालक हैं. ताजा मामला अमनौर थाना क्षेत्र (Amnour Police Station) के पुरैना गांव का है, जहां तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के दम पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक से 47 हजार रुपये लूटकर (Loot From CSP Operator In Chapra) फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: शॉपिंग से लौट रहे दंपती से लूट की कोशिश, पति-पत्नी ने दिखाई हिम्मत तो दुम दबाकर भागे लुटेरे

सीएसपी संचालक को गन पॉइन्ट पर रखा: जानकारी के मुताबिक पुरैना बाजार पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी केन्द्र है. इसी केन्द्र पर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे और सीएसपी संचालक को गन पॉइन्ट पर रखकर अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद दराज में रखे करीब 47 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए. पीड़ित संचालक ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी. जिसके थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

लूट की घटनाओं में एक जैसा सीक्वेंस: छपरा जिले मे लूट की घटनाओं में बेहताशा वृद्धि हुई है. मात्र 48 घंटों में यह लूट की दूसरी घटना है. इससे पहले अवतार नगर में किराना व्यवसायी से 4 लाख रुपये की लूट हुई थी. महीने भर में दर्जनों लूट हुए हैं. यदि इन घटनाओं को सीक्वेंस देखे तो सभी एक जैसे लगते हैं. अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आते हैं और हथियार दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. बावजूद इसके छपरा की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. इससे लोगों में भारी नाराजगी हैं.

यह भी पढ़ें: छपरा में व्यवसाई से दिनदहाड़े 1.80 लाख की लूट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.