ETV Bharat / city

छपरा में लगा भीषण जाम, एंबुलेंस में छटपटाता रहा जख्मी

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 7:18 AM IST

Updated : Oct 5, 2022, 9:45 AM IST

छपरा में ट्रैफिक व्यवस्था में पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. पुल निर्माण के कारण कई सारे रास्ते बंद है. इस कारण एक ही रूट पर वाहनों का भारी दबाव है. इस वजह से शहर में लगातार जाम की (Traffic Jam in Chapra ) स्थिति बनी हुई है. इस जाम की वजह से एंबुलेस के परिचालन में काफी परेशानी हो रही है. बीती रात गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति जाम में काफी देर तक फंसा रहा. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में लगा भीषण जाम
छपरा में लगा भीषण जाम

छपराः बिहार के छपरा में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. पूरे शहर में जाम की स्थिति बन गई है. एक तो शहर में डबल डेकर पुल बनने के कारण कई सारे रास्ते बंद हैं. वहीं दुर्गा पूजा के कारण सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है. इस जाम में एंबुलेंस के फंस (Ambulance stuck in traffic jam in Chapra ) जाने के कारण उस पर सवार घायल व्यक्ति को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. काफी देर तक एंबुलेंस जाम में हूटर बजाता रहा और फंसा रहा, लेकिन काफी लंबे जाम के कारण वह निकल नहीं पा रहा था. किसी तरह एंबुलेंस धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा. उस एंबुलेंस में बनियापुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर के निवासी रवि शंकर प्रसाद घायल अवस्था में थे. उन पर नीलगाय ने हमला कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः छपरा के पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शेर की आकृति का पंडाल आकर्षण का केंद्र

नीलगाय के हमले से घायल व्यक्ति था एंबुलेंस में सवारः नीलगाय ने रविशंकर को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. उसे बनियापुर सामुदायिक केंद्र में ले जाया गया. वहां के डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें छपरा रेफर कर दिया. छपरा सदर अस्पताल पहुंचने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और वह काफी देर तक जाम में फंसा रहा. हालांकि सिर में चोट के कारण उसकी स्थिति काफी नाजुक थी, लेकिन शहर के जोगिनिया कोठी से लेकर टाउन थाना चौक तक लगभग एक किमी का लंबा जाम लगा था. जाम के कारण बहुत देर तक वह एंबुलेंस के अंदर छटपटाते रहे. बाद में बड़ी मशक्कत से एंबुलेंस छपरा सदर अस्पताल पहुंचा.

डबल डेकर पुल के निर्माण के कारण लग रहा जामः छपरा में बन रहे डबल डेकर पुल के निर्माण के कारण कई सारे रास्ते बंद हैं. छपरा सदर अस्पताल जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह से आम पब्लिक के लिए बंद है. इस कारण एक ही रास्ते पर पूरे शहर के ट्रैफिक का लोड है. इस कारण अक्सर लंबा जाम लगता है. इससे एंबुलेंस समेत कई आवश्यक सुविधाओं की गाड़ियां अक्सर जाम में फंसी रहती हैं.

"बीस मिनट से जाम में फंसे है. अस्पताल पहुंचते-पहुंचते एक घंटा लग जाएगा. एंबुलेंस में नीलगाय के हमले से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल ले जा रहे हैं" - एंबुलेंस ड्राईवर

Last Updated :Oct 5, 2022, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.