ETV Bharat / city

भागलपुर में गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा, शव की खोजबीन में जुटी SDRF की टीम

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 11:02 PM IST

भागलपुर में गंगा में स्नान के दौरान युवक डूब (Youth Drowned in Bhagalpur) गया. शव की पहचान हो गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे, परिजनों ने पुलिस और एसडीआरएफ टीम को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद शव की खोजबीन में एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है. अभी तक युवक का शव नहीं मिला है.

गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा
गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में गंगा नदी में एक युवक डूब (Youth Drowned in Ganga River in Bhagalpur) गया. सुलतानगंज अजगैबीनाथ गंगा घाट पर स्नान के दौरान, गंगा नदी की तेज धारा में बह जाने से 17 वर्षीय युवक नदी में डूब गया. डूबे हुए युवक की पहचान, मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के, मिल्की टोला निवासी मनोज शाह के 17 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- Live Video: गांधी घाट पर गंगा में डूबा नीरज, जान बचाने की बजाय भाग खड़े हुए दोस्त

गंगा में नहाने के दौरान युवक डूबा: मिली जानकारी के अनुसार, आनंद अपने पांच दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करने गंगा घाट पहुंचा था. जहां स्नान करने के दौरान वह गंगा नदी की तेज धार में बह गया. गहरे पानी में चले जाने के कारण वो डूब गया. घटना की सूचना पर, रोते बिलखते परिजन गंगा तट पहुंचे. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर शव की खोजबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें- Patna News : गंगा नदी में डूबा युवक, दोस्तों संग गया था नहाने

ये भी पढ़ें- पटना: नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.