ETV Bharat / city

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन पहुंचे भागलपुर, कहा- सिल्क नगरी में रोजगार की नहीं होगी कमी

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 10:18 PM IST

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

सोमवार को उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने जिले के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में लोगों को रोजगार मिलेगा. लोगों को बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

भागलपुर: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को भागलपुर में विभाग की ओर से आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा (Industry Minister Shahnawaz Hussain On Bhagalpur Visit) लिया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के उद्यमियों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किया. वहीं दौरे के बीच जिले के अलीगंज में प्रस्तावित सिपेट सेंटर के निर्माण स्थल का जायजा लिया. रेशम भवन जीरोमाइल में सिपेट के प्रभारी निदेशक के साथ भागलपुर जिला में सिपेट की ओर से संचालित मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (Mukhyamantri Udyami Yojana) से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी उन्होंने निरीक्षण किया.

पढ़ें - 12वीं पास और बिहार के निवासी हैं, तो मिलेगा 10 लाख रुपये, शर्त ये है

513 को मिला प्रमाण पत्रः मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के सफल उद्यमियों को उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शील्ड और प्रमाण पत्र दिया. कार्यक्रम में कुल 513 लाभार्थियों को प्रमाण दिया गया. उन्होंने कहा की बिहार के युवा अब रोजगार देने वाले बनेंगे. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत पूरे बिहार में 16000 चयनित लाभार्थी उद्यम शुरू करने जा रहे हैं. सबकों को दस-दस लाख रुपये दिए जाएंगे.

जिले में मिलेगा रोजगारः वहीं मीडिया से बात करते हुए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि रेश्मी शहर भागलपुर को उद्योगों का जला बिछा दिया जायेगा. यहां के लोगों को कहीं बाहर जाने की जरूरत ना पड़े. यहीं कमा कर अपना गुजर-बसर कर सकें. मौके पर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, कहलगांव विधायक पवन यादव, बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र, उद्योग विभाग के सचिव दिलीप कुमार, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा, विजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
पढ़ें-बोले शाहनवाजः सरकार बनाने में कोसी, मिथिलांचल और सीमांचल ने की बड़ी मदद, नहीं होगी इन इलाकों

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.