Bhagalpur Bomb Blast Case: आजाद की निशानदेही पर भारी मात्रा में बारूद बरामद, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 11:10 PM IST

Bhagalpur Bomb Blast Case

भागलपुर बम ब्लास्ट मामले में आरोपी के घर से बारूद बरामद (Barood Recovered in Bhagalpur) किया गया है. एसएसपी ने छापेमारी कर तहखाने से भारी मात्रा में बारूद बरामद किया है. इतना ही नहीं बम धमाका मामले में रिमांड पर गए नामजद आरोपी मो. आजाद ने पुलिस के सामने कई अहम राज खोले हैं. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर: बिहार के भागलपुर बम ब्लास्ट (Bhagalpur Bomb Blast Case) मामले में पुलिस कार्रवाई जारी है. जिले के काजवालीचक में हुए धमाके मामले में घायल नवीन मण्डल ने बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी आशीष गुप्ता के बारे में सूचना दी. जानकारी होते ही देर रात पुलिस ने उससे पूछताछ की. इस दौरान उसने बताया कि उसने अपने घर के तहखाने में बारूद रखा है. इसके बाद एसएसपी और सिटी एसपी दल-बल के साथ आशीष के घर पर छापा मारा.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Blast: पिता के जूते-चप्पल और चश्मा को सीने से लगाकर फफक पड़ी रजनी, कहा- इन्हें हमेशा अपने पास रखूंगी

आजाद ने पुलिस के सामने कई अहम राज उगले: 'आशीष गुप्ता के यहां से भारी मात्रा में बारूद बरामद किया गया है. नवीन मंडल से पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि आशीष गुप्ता नाम का लड़का बारूद सप्लाई करता है. आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने स्वीकार किया है कि कोलकाता से बारूद लाकर वो सप्लाई करता था.' - बाबू राम, एसएसपी. गौरतलब है कि भागलपुर बम धमाका मामले में 3 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में लिए गए नामजद आरोपी मोहम्मद आजाद ने पुलिस के सामने कई अहम राज उगले हैं.

मास्टरमाइंड आजाद से लगातार पूछताछ: भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम (Bhagalpur Senior SP Baburam) ने बताया कि धमाके के मास्टरमाइंड आजाद से लगातार पूछताछ जारी है और पूछताछ के दौरान उसने कई अहम जानकारियां पुलिस को दी है. लगातार पुलिस उससे अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. पटाखा कारोबारी मृतका लीलावती के दामाद संतोष को एसआईटी की टीम पटाखा के अवैध कारोबार और बम धमाके के पीछे हाथ होने के अंदेशा पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस बम विस्फोट में रिमांड पर लिए गए नामजद आरोपी मोहम्मद आजाद और संतोष से अलग-अलग पूछताछ करने के बाद, उन दोनों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है.

भागलपुर के पटाखा फैक्ट्री में हुआ था ब्लास्टः गौरतलब है कि बिहार के भागलपुर के अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट (Bhagalpur Blast Case Update) में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. धमाका इतना जोरदार था कि उसमें चार मकान ढह गए थे. इसके साथ अन्य कई मकानों को काफी नुकसान पहुंचा था. एटीएस की टीम इस मामले की काफी गंभीरता जांच कर रही है. इसके साथ ही जिला पुलिस ने भी एक विशेष टीम का गठन किया है. भीषण विस्फोट मामले में इकलौते जीवित नामजद अभियुक्त मोहम्मद आजाद ने सरेंडर किया (Main Accused Mohammad Azad Surrendered) था. पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. उसने पुलिस को कई अहम सुराग भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें- भागलपुर ब्लास्टः ATS की जांच में मिल रहे भारी विस्फोटक बनाने के सबूत, कहीं और तो नहीं जुड़ रहे तार?

ये भी पढ़ें- भागलपुर ब्लास्ट का LIVE VIDEO : एक धमाका और ऐसे खत्म हो गई 14 लोगों की जिंदगी

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.