ETV Bharat / city

बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 12:03 PM IST

बेगूसराय में अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत (Youth dies after being crushed by Vehicle in Begusarai) हो गई. परिजनों के मुताबिक ईशामुल अपने दोस्त असफाक के साथ अपनी साली के लिए लड़का देखकर लौट रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में तेज़ रफ़्तार वाहन ने बाइक सवार को कुचला
बेगूसराय में तेज़ रफ़्तार वाहन ने बाइक सवार को कुचला

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा (Road Accident in Begusarai) हुआ है. जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना बलिया थाना क्षेत्र के सन्हा बख्डा ढाला के निकट एनएच 31 की है. दोनों मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सालेचक वार्ड 10 निवासी मोहम्मद मनीर के 28 वर्षीय पुत्र इसामुल और सालेचक वार्ड 11 निवासी मोहम्मद राजू के 21 वर्षीय पुत्र मोहम्मद असफाक के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में ट्रक ने बाइक सवार तीन बारातियों को कुचला, 2 की दर्दनाक मौत

साली के लिए लड़का देखने भागलपुर गया था: बताया जाता है कि मोहम्मद ईशामुल अपने दोस्त असफाक के साथ अपनी साली के लिए लड़का देखने भागलपुर गया था. लड़का देखकर वह रात 12 से एक बजे के बीच लौट रहा था. तभी सन्हा ढाला के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारकर को चलते हुए फरार हो गया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई.

पुलिस ने घर वालों को सूचना दी: घटना की सूचना पर बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय (Sadar Hospital Begusarai) भेज दिया. बाइक में मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने घर वालों को सूचना दी. जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. एक साथ एक गांव के दो दोस्त की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

एक ही गांव के थे दोनों दोस्त: मृतक ईशामुल मजदूरी का काम करता था, जबकि अशफाक पढ़ाई लिखाई करता था. ईशामुल और अशफाक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. तमाम परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: वक्त पर नहीं मिला चारा तो गाय ने मालिक को उठाकर पटका, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.