ETV Bharat / bharat

संयोजक नहीं बनेंगे नीतीश कुमार, क्यों ठुकराया कांग्रेस का प्रस्ताव, जानें इनसाइड स्टोरी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 5:55 PM IST

Nitish Kumar:विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल विभिन्न दलों के शीर्ष नेताओं की वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस ने नीतीश कुमार के संयोजक बनने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव को नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया है. अब सवाल उठता है कि लंबे समय तक जिस घड़ी का सीएम ने इंतजार किया आखिर अब उससे मुंह क्यों मोड़ रहे हैं. जानने के लिए पढ़ें इनसाइड स्टोरी.

संयोजक नहीं बनेंगे नीतीश कुमार
संयोजक नहीं बनेंगे नीतीश कुमार

नीतीश क्यों नहीं बनना चाहते संयोजक

पटना: विपक्षी गठबंधन इंडिया की शनिवार यानी 13 जनवरी को वर्चुअल मीटिंग हुई. बैठक करीब दो घंटे चली. इसमें सीटों के बंटवारे और गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई. बता दें कि इंडिया गठबंधन की चार बैठक हो चुकी है. पांचवी बैठक वर्चुअल माध्यम से हुई.

नीतीश क्यों नहीं बनना चाहते संयोजक? :: बैठक को लेकर बिहार के मंत्री संजय झा ने बताया कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया. इसकी नीतीश ने सहमति नहीं दी. नीतीश का शुरू से कहना रहा है कि कांग्रेस को ही चेयरपर्सन बनना चाहिए.

''अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं हुई है. सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनाने को लेकर इंडिया गठबंधन में प्रस्ताव आया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने इनकार कर दिया. अभी उन्होंने कोई सहमति नहीं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ही गठबंधन को लीड करे. अब पाटी के अंदर तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी."- संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश ने क्या कहा? : बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा ''मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम चाहते हैं कि गठबंधन जमीन पर आगे बढ़े. जरूरी ये है कि गठबंधन में शामिल दलों में एकजुटता बनी रहे. सीट शेयरिंग सबसे बड़ी चुनौती है.'' साथ ही नीतीश कुमार ने बैठक में बड़े दलों के नेताओं के शामिल नहीं होने पर दो टूक कहा कि यह ठीक नहीं है.

कौन कौन बैठक में शामिल: वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, लालू यादव और तेजस्वी यादव (आरजेडी), बिहार के सीएम नीतीश कुमार (जेडीयू), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (आप), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), सीताराम येचुरी (सीपीआई-एम), डी राजा (सीपीआई), शरद पवार (एनसीपी-शरद पवार) और डीएमके की तरफ से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हुए.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

कौन कौन बैठक में नहीं हुए शामिल: तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, शिवसेना (UBT) के उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन. अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर ममता ने पहले से ही कांग्रेस से दूरी बना रखी है. वह कांग्रेस को बंगाल में 2 सीटें देने पर अड़ी हैं. सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने की मांग को लेकर भी ममता खुश नहीं हैं.

बैठक को लेकर क्या बोली TMC : सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ बैठक करने में तृणमूल की कोई दिलचस्पी नजर नहीं आ रही थी. टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि वे सीट बंटवारे पर बैठक में एक प्रतिनिधि भी तैनात नहीं कर रहे हैं. तृणमूल सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ने कांग्रेस को पहले ही सूचित कर दिया है कि तृणमूल कांग्रेस दो से अधिक सीटें नहीं देना चाहती है.

बिहार में लोकसभा की 40 सीट, कैसे होगा बंटवारा ? : बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. I.N.D.I.A में RJD, JDU, कांग्रेस के साथ ही लेफ्ट पार्टियां शामिल हैं. यानी 40 लोकसभा सीटों के लिए छह पार्टियां दावेदार हैं. कांग्रेस नौ सीटें मांग रही है तो वहीं लेफ्ट पार्टियां भी 6 से ज्यादा सीटें चाहती हैं. बिहार के CM नीतीश कुमार की कोशिश है कि कम से कम उन सभी सांसदों का टिकट सुनिश्चित हो जो 2019 में जीते थे. RJD विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी होने को आधार बनाकर ज्यादा सीटों पर दावेदारी कर रही है.

सीट शेयरिंग को लेकर पेंच!: इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सबसे बड़ा मुद्दा सीट बंटवारे का है. गठबंधन में शामिल ज्यादातर दल कांग्रेस पर ज्यादा सीटें छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. फिलहाल, ऐसा लग रहा है कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का मुद्दा चुनौती भरा होगा. गठबंधन में शामिल पार्टियों सीटों के मुद्दे पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं है.

पॉलिटिकल एक्सपर्ट की राय: वहीं इंडिया गठबंधन में मचे घमासान को लेकर भाजपा हमलावर दिखाई दी. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इंडिया गठबंधन के अंदर नीतीश कुमार को अपमानित किया गया. तो वहीं नीतीश के फैसले ने राजनीतिक पंडितों को भी चौका दिया है.

"इंडिया गठबंधन में जो कुछ हो रहा है उसके लिए एसआईटी गठित करने की जरूरत है. कब कौन किसके नाम का प्रस्ताव देता है कब कौन किसके नाम का विरोध करता है और कब कौन किसके नाम पर वीटो लगाता है."- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

"नीतीश कुमार ने संयोजक पद से इनकार कर अपने लिए राजनीतिक विकल्प खुले रखे हैं. नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के अंदर बहुत अपमानित किया गया. इस वजह से शायद उन्होंने संयोजक पद लेने से मना किया. नीतीश कुमार के पक्ष में सभी दल एक साथ नहीं खड़े हुए, इस वजह से शायद नीतीश कुमार फिर से नई सियासत को आकार दे सकते हैं."- शिवपूजन झा,वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक

क्या बोले शरद पवार? : इंडिया गठबंधन बैठक पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन की एक बैठक हुई. हमारे बीच चर्चा हुई कि हम सभी जल्द से जल्द सीट शेयरिंग पर फैसला लेंगे. कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि गठबंधन का नेतृत्व मल्लिकार्जुन खरगे को करना चाहिए. इस पर सभी सहमत हुए. हमने आने वाले दिनों में योजना बनाने के लिए एक समिति भी बनाई.''

''सभी ने सुझाव दिया कि नीतीश कुमार को संयोजक के रूप में जिम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन उनकी राय है कि जो पहले से ही प्रभारी है, उसे बने रहना चाहिए. चुनाव के बाद अगर हमें बहुमत मिलता है तो हम देश को बेहतर विकल्प दे पाएंगे." - शरद पवार, एनसीपी प्रमुख

नीतीश के इनकार पर क्या बोली बीजेपी? : नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन के संयोजक बनने से इनकार किया तो बिहार में सियासत शुरू हो गई. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, बिहार की जनता ये उम्मीद कर रही थी कि नीतीश कुमार पीएम के उम्मीदवार बने. लेकिन इंडिया गठबंधन के लोग उन्हें उम्मीदवार बनाना ही नहीं चाहते.

ये स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने का सपना दिखाकर NDA से अलग कराया गया था. लेकिन आज भी वो बस सपना ही है.''- सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

इसे भी पढ़ें:

INDIA गठबंधन में कांग्रेस के फॉर्मूले को नहीं मान रहे नीतीश, JDU की दावेदारी से सीट शेयरिंग पर संकट?

CM नीतीश के इंडिया गठबंधन में संयोजक के सवाल पर तेजस्वी बोले- 'यदि ऐसा प्रस्ताव है, तो अच्छा है'

'कोई देरी नहीं सब ऑन टाइम, नीतीश कुमार INDIA गठबंधन के इम्पोर्टेन्ट लीडर', D राजा का बड़ा बयान

संयोजक बनाने पर मान जाएंगे नीतीश? कुछ घंटे में पिक्चर हो जाएगा साफ, जानें अंदरखाने क्या चल रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.