ETV Bharat / bharat

नीतीश कुमार नहीं बनेंगे INDIA गठबंधन के संयोजक, बिहार CM ने कांग्रेस के प्रस्ताव को ठुकराया

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Jan 13, 2024, 2:16 PM IST

INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. हालांकि खबर है कि नीतीश ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ही संयोजक पद रहना चाहिए.

इंडिया गठबंधन की बैठक
इंडिया गठबंधन की बैठक

नीतीश कुमार ने संयोजक बनने का प्रस्ताव ठुकराया

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनेंगे. उन्होंने कांग्रेस के प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया है. इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस की ओर से उनके नाम का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन नीतीश ने कहा कि संयोजक का पद कांग्रेस को ही रखना चाहिए. इस बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और डीके राजा सहित 14 दलों के नेता शामिल हुए. हालांकि ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे इस वर्चुअल मीटिंग में नहीं जुड़े.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

''अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने को लेकर इंडिया गठबंधन में प्रस्ताव आया था. लेकिन मुख्यमंत्री जी ने इनकार कर दिया. अभी उन्होंने अपनी कोई सहमति नहीं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ही गठबंधन को लीड करें. अब पाटी के अंदर तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी.'' - संजय झा, जेडीयू नेता सह मंत्री, बिहार सरकार

  • #WATCH तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन और पार्टी नेता कनिमोझी करुणानिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक में शामिल हुए।

    सीट बंटवारे, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भागीदारी और अन्य मुद्दों की समीक्षा के लिए बैठक चल रही है। pic.twitter.com/VXWuQKFTtA

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीट शेयरिंग पर बातचीत: वर्चुअल बैठक में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई है. अभी तक बैठक के एजेंडे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कांग्रेस की ओर से लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो रही है. जहां तक बिहार की बात है तो जेडीयू ने कांग्रेस के साथ कोई बातचीत नहीं की है. जेडीयू का साफ कहना है कि उनका गठबंधन आरजेडी से है, इसलिए आरजेडी के नेता ही कांग्रेस से बातचीत कर सीट शेयरिंग पर फैसला लेंगे. उसके बाद जेडीयू की आरजेडी से बातचीत होगी.

इंडिया गठबंधन की बैठक
इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक

राहुल की यात्रा पर भी चर्चा: वर्चुअल बैठक कांग्रेस की ओर से बुलाई गई है. ऐसे में इस बैठक पर सबकी नजर है. वहीं 14 जनवरी से राहुल गांधी एक बार फिर से यात्रा शुरू करने वाले हैं. ऐसे माना जा रहा है कि उस पर भी चर्चा हुई होगी. कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों से राहुल की यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है.

अबतक गठबंधन की चार बैठक: आपको याद दिलाएं कि इंडिया गठबंधन की अब तक चार बैठक हो चुकी है. पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. उसके बाद बेंगलुरु में फिर मुंबई में और दिसंबर में दिल्ली में बैठक हुई थी. अब 13 जनवरी यानी शनिवार को यह वर्चुअल बैठक हुई.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

ये भी पढ़ें:

INDIA गठबंधन में कांग्रेस के फॉर्मूले को नहीं मान रहे नीतीश, JDU की दावेदारी से सीट शेयरिंग पर संकट?

CM नीतीश के इंडिया गठबंधन में संयोजक के सवाल पर तेजस्वी बोले- 'यदि ऐसा प्रस्ताव है, तो अच्छा है'

'कोई देरी नहीं सब ऑन टाइम, नीतीश कुमार INDIA गठबंधन के इम्पोर्टेन्ट लीडर', D राजा का बड़ा बयान

संयोजक बनाने पर मान जाएंगे नीतीश? कुछ घंटे में पिक्चर हो जाएगा साफ, जानें अंदरखाने क्या चल रहा

Last Updated : Jan 13, 2024, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.