ETV Bharat / bharat

Pitru Paksha 2023: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे गया, पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति के लिए विष्णुपद मंदिर में किया पिंडदान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 11:45 AM IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ आज बिहार के गया पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद और जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन मौजूद रहे. सभी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.

गया पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़
गया पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे गया

गया: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ आज 9:30 बजे अपनी पत्नी के साथ गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे. गया एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सांसद विजय मांझी, मगध प्रक्षेत्र के आईजी क्षत्रनिल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, और जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम ने उनका स्वागत किया. उसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बता दें कि उपराष्ट्रपति गया शहर के विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अपने पितरों का पिंडदान करने पहुंचे हैं.

ये भी पढे़ंः Pitru Paksha 2023 : गयाजी में दूसरे दिन से फल्गु तट पर खीर से श्राद्ध की शुरुआत, 17 दिनों तक चलेगा पितृ पक्ष

उपराष्ट्रपति विष्णुपद मंदिर में किया पिंडदानः गया पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ सीधे एयरपोर्ट विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के प्रांगण में उन्होंने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया और उनके मोक्ष प्राप्ति की कामना की. इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहे. पिंडदान करने के बाद उपराष्ट्रपति सर्किट हाउस जाएंगे. उपराष्ट्रपति का नालंदा जाने का भी प्रोग्राम है. जानाकरी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार गया में उपराष्ट्रपति धनकड़ से मुलाकात करेंगे.

मंदिर के चारों और सुरक्षा के कड़े इंतेजामः उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर विष्णुपद मंदिर के चारों और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गया में कई रूटों पर आम लोगों के आगमन पर रोक है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक वो ढाई से 3 घंटे तक विष्णुपद मंदिर में रहेंगे उसके बाद सर्किट हाउस जाएंगे. जहां कुछ विश्राम के बाद वो नालंदा के लिए निकल जाएंगे.

गया में पितृपक्ष का आज दूसरा दिनः गया में पितृपक्ष मेला 2023 गुरुवार से शुरू हो गया है, जो 14 अक्टूबर तक चलेगा. आज पितृपक्ष का दूसरा दिन है. पहले दिन पुनपुन पटना में पिंडदानियों ने श्राद्ध तर्पण अनुष्ठान किया. आज दूसरे दिन गया जी में खीर से श्राद्ध पिंडदान का अनुष्ठान कांड होता है. दूसरे दिन फल्गु ने स्नान कर ब्रह्मकुंड जाकर प्रेत शिला को दान दिया. उसके बाद रामशिला जाकर वहां रामकुंड और रामशिला नामक पिंडदान होता है. वहां से काकबलि स्थान पर काक यम और हंस बलि नामक पिंडदान होता है.

ये भी पढ़ेंः..

Pitru Paksha 2023: रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए लोगों का गया में होगा पिंडदान, विदेशी निभाएंगे सदियों पुरानी परंपरा

Pitru Paksha 2023 : अब घर बैठे गयाजी में करें पिंडदान.. जानें कैसे होता है ऑनलाइन श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान

Pitru Paksha Mela 2023: गया में विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेला आज से शुरू, पहले दिन पटना और गया के इस जगह होता है पिंडदान

Pitru Paksha 2023 : गयाजी में पुत्र के आने से पहले ही चले आते हैं पितर, करते हैं इंतजार.. जानें किन वेदियों पर किस दिन करें पिंडदान

Pitru Paksha 2023: पिंडदान करने गया आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए, आज से शुरू हो रहा मेला.. फ्री में रुकने से लेकर सबकुछ

Last Updated : Sep 29, 2023, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.