ETV Bharat / bharat

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रहेगी कड़ी सुरक्षा, स्पेशल डीजी बनाया है ऐसा घेरा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 6:36 AM IST

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 17 जनवरी 2024 को कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. यह आयोजन सप्ताह भर चलेंगे. ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था के बाबत आश्वस्त किया है.

म

अयोध्या में सुरक्षा को लेकर जानकारी देते स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार.

लखनऊ : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश विदेश से अतिविशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. इसको लेकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार और राम मंदिर ट्रस्ट तैयारियों में जुटी है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से यूपी पुलिस ने फुल प्रूफ एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि अयोध्या में होने वाले आयोजन की सुरक्षा ह्यूमन और टेक्निकल के जिम्मे होगी.


अचूक और अभेद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम : स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सोमवार को बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में आयोजित की जाएगी. यहां आने वाले अतिथियों के लिए अचूक और अभेद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. अयोध्या की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई दौर शासन स्तर की मीटिंग हुई है. यह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण दिन होगा. ऐसे में सुरक्षा के दौरान कोई चूक न हो इसके लिए ह्यूमन और टेक्निकल दोनों का ही एसिस्टेंस लिया जाएगा. इसके अलावा यूपी एटीएस, एसटीएफ, एसएसएफ और केंद्रीय एजेंसियां भी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी.

ड्रोन की होगी अहम भूमिका : प्रशांत कुमार ने कहा है कि अयोध्या की सुरक्षा के लिए आकाश, जमीन और पानी तीनों से ड्रोन और जमीन से भी नजर रखी जाएगी. अयोध्या के सभी होटल प्रबंधकों को निर्देश दे दिया गया है कि वह बेवजह होटल में गेस्ट की बुकिंग न करें. अयोध्या की सभी हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी सेवाओं को भी सेंसिटिव बना दिया गया है. इसके अलावा येलो और रेड जोन में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.



यह भी पढ़ें : सांसद निरहुआ बोले- राम मंदिर उद्घाटन के पहले आजमगढ़ से शुरू होंगी उड़ानें, पीएम और सीएम से किया निवेदन

अयोध्या कारोबार का बन रहा हब, राम मंदिर मॉडल की विदेशों तक मांग, जानिए क्या है कीमत

Last Updated :Dec 26, 2023, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.