ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले में चेन्नई से शहर लाए गए पांच आरोपी

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 3:21 PM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुए कार ब्लास्ट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पांच आरोपियों को चेन्नई से कोयंबटूर लेकर आए. यहां अधिकारी उन्हें उक्कदादम, जीएम नगर और करुम्बुकादई में उनके घर के पास ले गए.

coimbatore car blast case
कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामला

कोयंबटूर (तमिलनाडु): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी 23 अक्टूबर को शहर में हुए कार विस्फोट मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को रविवार को चेन्नई से यहां लेकर आए. पुलिस ने बताया कि शहर की पुलिस के साथ अधिकारी उन्हें उक्कदादम, जीएम नगर और करुम्बुकादई में उनके घर के पास ले गए.

सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र उक्कडम में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने कार में गैस सिलेंडर विस्फोट के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था और कार चला रहे जेमेशा मुबीन विस्फोट में मारे गए थे. तमिलनाडु सरकार ने बाद में मामले की जांच एनआईए को सौंपने की सिफारिश की थी.

पढ़ें: असम : HPCD ग्रुप लीडर लालमिनथांग सनाटे गिरफ्तार, हथियार जब्त

गिरफ्तार किए गए लोग विस्फोटक सामग्री खरीदने और उन्हें दूसरी जगह ले जाने में मृतक की सहायता करने में शामिल थे, जिसके वीडियो से उन्हें पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने में मदद मिली. पुलिस ने कहा कि आरोपी को आगे की जांच के लिए दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.