ETV Bharat / bharat

बिहार : आरसीपी सिंह का बड़ा बयान, बोले- पार्टी कहे तो छोड़ दूंगा पद

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 6:09 PM IST

बिहार के पटना में आज जदयू की बैठक बुलाई गई. जिसमें राज्य सीएम नीतीश कुमार सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह वर्चुअल तरीके से बैठक में उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने बयान दिया कि अगर पार्टी कहे तो मैं पद छोड़ दूंगा.

आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह

पटना : बिहार की राजधानी में रविवार को जदयू (Janata Dal Union- JDU) के राज्य पदाधिकारियों की बैठक (JDU Meeting) बुलाई गई. इसमें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता भी शामिल रहे. बैठक में दिल्ली से वर्चुअल ढंग से जुड़े केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने बड़ा बयान दिया. आरसीपी सिंह ने कहा कि अगर पार्टी कहे तो वह पद छोड़ देंगे.

जदयू बैठक में वर्जुअल ढंग से शामिल केंद्रीय मंत्री आरपीसी सिंह
जदयू बैठक में वर्जुअल ढंग से शामिल केंद्रीय मंत्री आरपीसी सिंह

संगठन है तभी मैं मंत्री हूं : जदयू अध्यक्ष

जदयू अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के साथ उनका वर्षों का नाता है. अगर, पार्टी कहे तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. उन्होंने आगे कहा कि संगठन है तभी मैं मंत्री हूं, मैं फिर से संगठन का काम करने के लिए तैयार हूं, मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसद चलेगा तो मैं शनिवार और रविवार को पार्टी का काम करूंगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए सरकार के कामकाज की चर्चा करने का निर्देश दिया. वहीं, विपक्ष के द्वारा किए जाने वाले हमले और दुष्प्रचार को लेकर भी उन्होंने पार्टी के नेताओं को सतर्क किया.

जदयू बैठक
जदयू बैठक

पढ़ें : बिहार : थाने में घंटों खड़े रहे IAS सुधीर कुमार, नहीं दर्ज हुई FIR

आरसीपी सिंह से रिश्ते में खटास पर बोले कुशवाहा

इधर, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने आरसीपी सिंह के साथ में रिश्ते में खटास की खबरों पर कहा कि यह एक कन्फ्यूजन है. ऐसी कोई बात नहीं है. आरसीपी सिंह के साथ उनकी लगातार बातचीत होती है. और वे दोनों साथ बैठकर चाय भी पीये हैं.

जदयू प्रदेश कमेटी (JDU State Committee) के गठन के बाद पहली बार कर्पूरी सभागार में पार्टी की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह वर्चुअल माध्यम से जुड़े, तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सहित सभी पदाधिकारी पार्टी कार्यालय में शामिल हुए. लेकिन पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव (Vijendra Yadav) और केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान चर्चा में रहे ललन सिंह जदयू की बैठक से गायब रहे. वहीं, हाल ही में मुख्य प्रवक्ता बनाए गए विधान पार्षद नीरज कुमार भी नदारद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.