पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी दफ्तर के सामने पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया है. पोस्टर में पीएम को 'कलाकार' बताया गया है. जिसमें लिखा है, 'देश की संस्थाओं को कठपुतली की तरह अपने इशारों पर नचाता एक कलाकार.'
पोस्टर में पीएम मोदी का बताया 'कलाकार': पोस्टर में साफ-साफ नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई गई है. जिसमें एक तरफ पीएम को कठपुतली नचाते हुए दिखाया गया है और दूसरी तरफ कठपुतली के रूप में लोकसभा, राज्यसभा, चुनाव आयोग और ईडी को दिखाया गया है. आरजेडी के पोस्टर में ये बताने की कोशिश की गई है कि ये संस्थाएं प्रधानमंत्री के इशारे पर काम करती हैं.
जांच एजेंसी को लेकर मोदी सरकार पर आरोप: हालांकि केंद्रीय जांच एजेंसी को लेकर लगातार विपक्ष की ओर से सवाल उठते रहे हैं. विपक्षी नेताओं का आरोप है कि मोदी सरकार अपनी सहूलियत और विपक्ष को परेशान करने के लिए ईडी-सीबीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का गलत इस्तेमाल करती है. लालू परिवार भी इसको लेकर लगातार आरोप लगाते रहे हैं.
लालू परिवार पर ईडी-सीबीआई का शिकंजा: चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव लैंड फॉर जॉब स्कैम और आईआरसीटीसी घोटाले में भी मुख्य आरोपी हैं. इसके साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती समेत लालू की कई बेटियों पर भी आरोप है.
27 दिसंबर को लालू यादव की ईडी के सामने पेशी: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में 27 दिसंबर को आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को ईडी के सामने पेश भी होना है. ऐसे में उससे ठीक पहले आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर पीएम मोदी पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें:
'नीतीश-तेजस्वी आएंगे साथ तो CBI भेजेगा केंद्र', पोस्टर के जरिए RJD का PM मोदी पर वार
मनी लॉन्ड्रिंग मामला: कोर्ट ने तेजस्वी यादव को दी विदेश जाने की इजाजत
लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू-तेजस्वी को सता रहा गिरफ्तारी का डर! ईडी ने अलग-अलग तारीख में बुलाया
'तेजस्वी को ED का सामना करना ही पड़ेगा, कब तक बच पाएंगे', नौकरी के बदले जमीन घोटाले पर सुशील मोदी