ETV Bharat / bharat

नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव और तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 4:40 PM IST

Land For Job Scame: नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव और तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई है. जमानत मिलने के बाद एक बार फिर ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों पिता-पुत्र को समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Lalu Tejashwi Etv Bharat
Lalu Tejashwi Etv Bharat

पटनाः लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को समन जारी किया है. ईडी ने यह कार्रवाई बुधवार को की है. जारी समन में पूछताछ के लिए दोनों पिता-पुत्र को मुख्यालय बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार ईडी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को शुक्रवार 22 दिसंबर और लालू यादव को बुधवार 27 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है.

रेलवे में नौकरी घोटालाः दरअसल, यह मामला काफी पुराना है. लालू यादव के केंद्रीय रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरे के बदले जमीन लिया गया था. सीबीआई ने 18 मई 2022 को इस मामले में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और मीसा भारती सहित 17 लोगों को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया था. लालू यादव पर आरोप था कि रेल मंत्री रहते हुए विभिन्न मंडल में ग्रुप डी की नौकरी देने के एवज में जमीन की डिमांड की.

पिता-पुत्र को समन जारीः इस मामले में 2004 से 2009 तक लायू यादव ने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली थी. लालू यादव पर यह भी आरोप है कि यह नौकरी विना कोई विज्ञापन और सार्वजनिक नोटिस निकाले ही दी गई थी. इसमें सबसे ज्यादा पटना के लोग शामिल थे, जिसे नौकरी दी गई. सभी को मुंबई, जबलपुर, कोलकता, हाजीपुर मंडल में नियुक्त किया गया था. इस मामले में लालू यादव के बाद तेजस्वी यादव का भी नाम चार्जशीट में जोड़ा गया था. इस मामले में एक बार फिर ईडी की ओर से समन जारी किया गया है.

अक्टूबर में मिली थी जमानतः अक्टूबर माह में इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई थी. उस वक्त राउज कोर्ट में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को जमानत दे दी गई थी. हालांकि इसके बाद भी इस मामले में सुनवाई हुई थी. बुधवार को ईडी की ओर से फिर लालू यादव और तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है.

यह भी पढ़ेंः

Land For Jobs Scam : 'अमित कात्याल की गिरफ्तारी से तेजस्वी पर कसा ईडी का शिकंजा'- सुशील मोदी

Land For Job Scam Case: ED ने राबड़ी देवी से 6 घंटे तक किए सवाल-जवाब

Land For Job Scam: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, बेटी चंदा यादव से ED ने की पूछताछ

Land For Job Scam: लालू परिवार को जमानत मिलने के बाद से बिहार में सियासी संग्राम, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.