ETV Bharat / bharat

ओह हो...दुखी हो गया भाला उस्ताद, PAK खिलाड़ी से जैवलिन लेते दिखने वाले वायरल वीडियो की बताई सच्चाई

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 4:06 PM IST

Gold Medalist Neeraj Chopra  Javellin  Neeraj Chopra  Pakistan Arshad Nadeem  टोक्यो ओलंपिक 2020  tokyo olympics 2020  Sports News in Hindi  खेल समाचार
नीरज चोपड़ा

टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया था. उन्होंने जैवलिन थ्रो के फाइनल में 87.58 दूर भाला फेंककर भारत को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड दिलाया है.

हैदराबाद: Tokyo Olympics 2020 में भारत का नाम रौशन करने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा है, फाइनल मुकाबले के दिन उन्होंने अपना पहला थ्रो जल्दबाजी में फेंका था. क्योंकि उन्हें अपना जैवलिन ढूंढने में देरी हो गई थी. हालांकि, बाद में पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम के हाथ में अपना जैवलिन देखा तो उनसे वापस लिया और जल्दबादी में पहला थ्रो फेंकना पड़ा था.

नीरज चोपड़ा के मुताबिक, फाइनल मुकाबले की शुरुआत में, मैं अपना जैवलिन ढूंढ रहा था, लेकिन मुझे मिल ही नहीं रहा था.

यह भी पढ़ें: बिजनौर की मेघना का महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्शन, परिवार में खुशी का माहौल

अचानक मेरी नजर पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम पर पड़ी, जो मेरा जैवलिन लेकर टहल रहे थे. मैंने उनसे कहा कि भाई यह जैवलिन मुझे दे दे, यह मेरा है और मुझे इसी से फेंकना है. उन्होंने मेरा जैवलिन वापस कर दिया.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तमाम लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं.

  • This video will go down in history as evidence of Pakistan's Arshad Nadeem stealing the javelin of Neeraj Chopra at #Tokyo2020.
    Neeraj's first throw could have been better if this shameful incident didn't happen.
    Arshad is lucky that @WeAreTeamIndia didn't lodge a complaint. pic.twitter.com/VyQ1ncERyw

    — Soumyadipta (@Soumyadipta) August 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाक खिलाड़ी अरशद नदीम से जैवलिन लेते हुए नीरज चोपड़ा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर अब उन्होंने खुद आगे आकर पूरी बात बताई है. नीरज ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मेरी बात को केवल मुद्दा बनाया जा रहा है.

  • मेरी आप सभी से विनती है की मेरे comments को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। Sports हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है 🙏🏽 pic.twitter.com/RLv96FZTd2

    — Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीरज ने कहा, सभी खिलाड़ियों को अपना पर्सनल जैवलिन एक जगह ही रखना होता है. ऐसे में कोई भी उसे लेकर इस्तेमाल कर सकता है. इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है.

यह भी पढ़ें: 'रवि को विश्व चैंपियनशिप में भाग के लिए बाध्य नहीं करेंगे'

मैंने बस अपनी थ्रो के लिए केवल उसे मांगा था. मुझे इस बात का दुख है कि लोग मेरा सहारा लेकर इस बात को इतना बड़ा मुद्दा बना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.