ETV Bharat / sports

बिजनौर की मेघना का महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्शन, परिवार में खुशी का माहौल

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 3:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की बेटी मेघना सिंह का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. टीम में चयन होने से मेघना के गांव में हर्षोल्लास और खुशी का माहौल है. आगामी 29 अगस्त को मेघना ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के साथ खेलने के लिए जाएंगी.

indian woman cricket selection news  bijnor cricketer meghna singh  Indian women cricket team  bijnor latest news  up latetst news  भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मेघना का चयन  आस्ट्रेलिया की पिच पर खेलेगी बिजनौर की मेघना  बिजनौर की खबरें  बिजनौर की महिला खिलाड़ी  Meghna Singh
बिजनौर की मेघना

बिजनौर: 'खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से ये पूछे बता तेरी रजा क्या है' ये लाइन बिजनौर की रहने वाली महिला खिलाड़ी मेघना सिंह पर सटीक बैठती है. कोतवाली देहात कस्बे की बेटी मेघना सिंह ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित होकर पूरे विश्व में कस्बे का नाम रोशन किया है. मेघना ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी. मेघना के भारतीय टीम में चयन होने से कस्बे में खुशी का माहौल है.

बता दें, क्रिकेटर मेघना सिंह कस्बा कोतवाली देहात के रहने वाले विजयवीर सिंह की पुत्री हैं. इनका चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए महिला टीम का चयन किया है, जिसमें तेज गेंदबाज मेघना सिंह को टीम में स्थान दिया गया है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मेघना का चयन

यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी का टीम इंडिया में सेलेक्शन, आस्ट्रेलिया में पिता का सपना पूरा करेंगीं रेणुका

मेघना सिंह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करती हैं. मेघना सिंह को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैच, 1 दिन-रात्रि टेस्ट और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी. मेघना सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 29 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. फिलहाल, मेघना सिंह बैंगलोर में प्रैक्टिस कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: 'रवि को विश्व चैंपियनशिप में भाग के लिए बाध्य नहीं करेंगे'

विजयवीर सिंह की पांच संतानों में मेघना सबसे बड़ी पुत्री हैं. मेघना की तीन बहनें और एक भाई है. मेघना के पिता विजयवीर सिंह सिक्योरिटी गार्ड हैं और माता आशा कार्यकर्ता हैं. दादा रिटायर पुलिस कर्मी हैं. मेघना सिंह ने क्रिकेट में अपना अलग स्थान बनाया है. इससे पहले मेघना सिंह इंडिया-A के लिए चुनी गई थीं. गत वर्ष दुबई में आयोजित टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी में भी मेघना ने अपनी खेल प्रतिभा से सभी को आकर्षित किया था.

indian woman cricket selection news  bijnor cricketer meghna singh  Indian women cricket team  bijnor latest news  up latetst news  भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मेघना का चयन  आस्ट्रेलिया की पिच पर खेलेगी बिजनौर की मेघना  बिजनौर की खबरें  बिजनौर की महिला खिलाड़ी  Meghna Singh
मेघना का परिवार

यह भी पढ़ें: आईसीसी ने एशिया और अमेरिका के लिए अंडर-19 क्वालीफायर्स रद्द किया

मार्च में राजकोट में आयोजित सीनियर वुमन चैलेंजर ट्रॉफी में मेघना सिंह ने रेलवे की ओर से प्रतिभाग किया था. रेलवे की कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में रेलवे ने राष्ट्रीय ट्राफी जीती थी. मेघना सिंह मीडियम पेसर हैं, साथ ही अच्छी बल्लेबाज भी हैं. मेघना के दादा प्रेमपाल सिंह तथा दादी कोतवाली देहात में रहते हैं. मेघना वर्तमान में रेलवे की ओर से खेल रही हैं. मेघना के भारतीय टीम में चयन होने की सूचना मिलते ही कस्बे में हर्ष का माहौल हैं. अनेकों ग्रामीणों ने मेघना के घर जाकर बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.