ETV Bharat / bharat

CWC Meeting: विपक्षी गठबंधन INDIA की भोपाल में होने वाली रैली कैंसिल, कांग्रेस ने की पुष्टि, जल्द ही तिथि व स्थान फिर घोषित होगा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 5:07 PM IST

India Rally in Bhopal Cancelled विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (INDIA) की भोपाल में होने वाली पहली साझा रैली स्थगित हो गई है. भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बताया कि रैली कैंसिल कर दी गई है. उधर, हैदराबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रैली के लिए तारीख और स्थान की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

India rally in Bhopal canceled
विपक्षी गठबंधन INDIA की भोपाल में होने वाली रैली कैंसिल

हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बड़ी बैठक हुई

भोपाल/हैदराबाद। विपक्षी दलों के गठबंधन की रैली भोपाल में होने वाली थी. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई थीं. विपक्षी गठबंधन की कोऑर्डिनेशन की नई दिल्ली में हुई बैठक में तय किया गया था कि पहली रैली भोपाल में अक्टूबर माह के पहले हफ्ते में की जाएगी. लेकिन अब इस रैली को अचानक कैंसिल कर दिया गया है. शनिवार को कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी बात चल रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक है. इसके बाद ही रैली तय होगी. India rally in Bhopal canceled

कमलनाथ का बयान

दिग्विजय बोले- फिर से तारीख तय होगी : सुरजेवाला ने कहा कि अभी रैली को लेकर कोई भी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. हैदराबाद में चल रही कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक मैं शामिल होने पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह यह रैली कैंसिल नहीं हुई है, इसे निरस्त किया गया है. इसे जल्द ही रीशेड्यूल किया जाएगा. बताया जा रहा है कि भोपाल में प्रस्तावित इंडिया गठबंधन की इस रैली को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ तैयार नहीं थे.

रैली के पक्ष में नहीं एमपी कांग्रेस : दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस जुटी हुई है. 19 सितंबर से कांग्रेस की प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा शुरू होने जा रही है. 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी की बड़ी सभा होनी है और इसके चलते कांग्रेस गठबंधन की रैली को लेकर तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी भी फिलहाल मध्य प्रदेश में इस रैली को लेकर अपनी असहमति जता चुकी है. India rally in Bhopal canceled

चुनाव वाले राज्यों में रैली नहीं : माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की रैली अब उन पांच राज्यों में नहीं होगी, जहां आगामी महीनो में विधानसभा चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि एमपी कांग्रेस एमपी में आयोजित होने वाली इंडिया गठबंधन की रैली के लिए तैयार नहीं है. इससे नुकसान हो सकता है. यह भी कहा गया है कि चुनाव वाले राज्यों में भारत की रैली नहीं होगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

  • #WATCH | Bhopal, MP: "This is people's anger. Sanatana Dharma was insulted and was called dengue and Malaria. People of MP won't be able to tolerate the insult of Sanatana Dharma...INDI must understand that they have hurt our faith and this won't be tolerated at any cost. People… pic.twitter.com/tDDsvM5yuO

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज ने साधा निशाना : इंडिया गठबंधन की भोपाल रैली कैंसिल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की जनता में आक्रोश है. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने सनातन का अपमान किया है. यह सनातन का अपमान एमपी की जनता सहन नहीं करेगी. यह समझ लें कि हमारी आस्था पर चोट की है. यह हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा. जनता में आक्रोश है, इसलिए रैली कैंसिल कर दी है. India rally in Bhopal canceled

Last Updated :Sep 16, 2023, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.