ETV Bharat / bharat

बिहार : गोलीबारी में 4 घायल, JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर आरोप

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 4:57 PM IST

विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) एक बार फिर चर्चा में हैं. मगर इस बार बेटे की हरकत की वजह से. मिली जानकारी के अनुसार विधायक के बेटे आशीष कुमार ने जमीन विवाद में फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक को गोली लगी है. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

पीड़ित का बयान.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU Leader Gopal Mandal) के बेटे आशीष कुमार ने जमीन विवाद में कथित रूप (Firing in bhagalpur for land dispute) से फायरिंग करने का आरोप लगा है. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं. एक युवक के सिर में गोली लगी है उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि जख्मी युवक की जमीन पर विधायक गोपाल मंडल बीते बीस दिनों से कब्जा करना चाह रहे थे. विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. घायल युवक का नाम रवि कुमार है.

इसे भी पढ़ेंः सर... गांव के दबंगों ने जमीन पर कर लिया है कब्जा, अब जान से मारने की दे रहे धमकी

भागलपुर में जमीन विवाद में फायरिंग : घायल को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. विवादित जमीन बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गोपाल मंडल घर के समीप ही है. सूत्रों के मुताबिक गोली चलाने से पहले दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल ने अपने गुर्गों के साथ दूसरे पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर आरोप : घटना में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. विवाद बढ़ने पर विधायक के पुत्र आशीष मंडल ने गोली चला दी. रवि कुमार नामक शख्स के मुंह के पास गोली लगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में औद्योगिक और बरारी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाबत जदयू विधायक गोपाल मंडल से ईटीवी भारत की टीम ने जब टेलीफोन पर संपर्क किया तो उन्होंने घटना में अपने पुत्र की संलिप्तता से इंकार किया. उन्होंने कहा कि आरोप बेबुनियाद है.

''विधायक गोपाल मंडल मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. उन्होंने फोन पर धमकी भी दी थी. आज सुबह करीब 20 से 25 लोग प्लाट पर पहुंचे. हमलोगों के साथ मारपीट की. फिर उनके बेटे ने गोली चला दी.'' - पीड़ित

''दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई है. घटना में चार लोग घायल हैं. एक युवक के सिर में गोली मारी गई है. उसकी स्थिति काफी नाजुक है. डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.'' - स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.