ETV Bharat / state

सर... गांव के दबंगों ने जमीन पर कर लिया है कब्जा, अब जान से मारने की दे रहे धमकी

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 7:25 PM IST

जनता दरबार में रविवार को जमीन से जुड़ी समस्याओं को सुना गया. जनता दरबार में शिवनंदपुर गांव में दबंगों (Bullies occupy land in Shivnandpur village) द्वारा जमीन पर अबैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है. फरियादी ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर..

जनता दरबार
जनता दरबार

भानलपुर : सुलतानगंज जनता दरबार (Sultanganj Janta Darbar ) के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. जमीन विवाद से संबंधित मामले लेकर लोग पहुंच रहे हैं. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदपुर गांव में दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर थाना सुलतानगंज के जनता दरबार में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : 'सुपौल से आए हैं कह रहे हैं इनके जमीन पर कोई कब्जा कर लिया है, तुरंत देखिये'

19 साल पहले खरीदा था जमीन : जनता दरबार में जमीन मालिक के पुत्र आनंद कुमार राज ने बताया कि हमारे पिता स्व.अरुण कुमार राज ने 19 साल पूर्व शिवानंद सिंह से पांच बीघा 15 कट्टा जमीन खरीदा गया था. हमारे पिता स्व अरुण राज एंव माता सरिता राज के नाम रजिस्ट्री किया गया है. उस जमीन पर हमारे पिता स्व. अरुण कुमार राज के द्वारा खेतीबाड़ी करते थे.

जान से मारने के मिल रही धमकी : जमीन मालिक के पुत्र ने बताया कि खरीदी गई बीघा 15 कट्टा जमीन पर गांव के दबंग अर्जुन विंद, सुरेन्द्र विंद, बहादुर विंद, कृष्णा विंद द्वारा हथियार के बल पर जमीन पर अबैध कब्जा कर लिया है. मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले को लेकर थाना सुलतानगंज के जनता दरबार में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : स्कूल प्रबंधन के रवैये के खिलाफ लोगों में नाराजगी, विरोध के बाद खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चे

"मेरे पिता ने 19 साल पहले बीघा 15 कट्टा जमीन खरीदा था. हमलोग उस जमीन पर खेतीबाड़ी करते थे. गांव के दबंग अर्जुन विंद, सुरेन्द्र विंद, बहादुर विंद, कृष्णा विंद द्वारा हथियार के बल पर जमीन पर अबैध कब्जा कर लिया है.सुलतानगंज के जनता दरबार में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है." -आनंद कुमार राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.