ETV Bharat / bharat

Land For Jobs Scam: लालू यादव के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी, दिल्ली में तेजस्वी के घर पर भी रेड

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 4:57 PM IST

लालू परिवार पर ईडी की टीम ने शिकंजा कस दिया है. वहीं दिल्ली में भी लालू यादव की बेटियों के घर ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का घर भी ईडी खंगाल रही है. पटना से दिल्ली से तक कार्रवाई जारी है. इस छापेमारी से एक बार बिहार की सियासत गर्मा गई है. इसके पहले सीबीआई ने लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ की थी. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली में लालू यादव के समधी के घर छापा

पटना/दिल्ली : रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के मामले में ईडी की टीम ने पटना से दिल्ली तक छापेमारी की है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित बंगले पर भी ईडी की टीम ने रेड की. लालू यादव के समधी के घर भी ईडी की टीम तलाशी ले रही है. वहीं, पटना में लालू यादव के करीबी अबु दोजाना के घर पर ED की छापामार कार्रवाई चल रही है. फुलवारीशरीफ के हारून नगर स्थिति अबु दोजाना के घर को ईडी की टीम खंगाल रही है. इस कार्रवाई से एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है. अबु दोजाना लालू यादव के बहद करीबी नेता माने जाते हैं. लालू परिवार के घोटाले से कनेक्शन जोड़कर जांच एजेंसियां पहले भी अबु दोजाना पर छापेमारी कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Land for Job Scam Case: तेजस्वी की सलाह- 'CBI घर में खोल ले दफ्तर..' प्रियंका वाड्रा और केजरीवाल ने भी बोला हमला

लालू के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी : वहीं, दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ईडी की टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि इडी कि टीम शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे यहां पहुंची थी. तब से लगातार छापेमारी जारी है. इस बीच, जानकारी के मुताबिक जमीन के बदले नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तीन बेटियों चंदा, हेमा और रागिनी यादव के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है. गाजियाबाद में लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के घर ईडी की टीम पहुंची है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने सदस्यों की टीम छानबीन कर रही है. आपको बता दें जितेंद्र यादव खुद भी लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं. वह पूर्व में एमएलसी भी रह चुके हैं.

'टॉर्चर करने का पाप तुमलोगों को लगेगा' : इस छापेमारी पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या काफी गुस्से में हैं. सुबह से लगातार वह ट्वीट के जरिए बीजेपी पर हमला कर रही है. रोहिणी ने लिखा, ''तुमलोग और कितना गिरोगे. समय बलवान होता है. पंद्रह साल पुराना बंद केस को खोलकर दंगाई, बेटी जलाओ पार्टी, भगोड़े, तड़ीपार लोग क्या साबित करना चाहते हो ? कुछ तो शर्म करो. घर में एक गर्भवती बहू है. बहनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं. उन्हें टॉर्चर करने का पाप तो तुमलोगों को लगेगा ही.''

  • यह अन्याय हम याद रखेंगे। सब याद रखा जाएगा। बहन के छोटे - छोटे बच्चों ने क्या गुनाह किया है ? गर्भवती भाभी ने क्या गुनाह किया है ? क्यों सबको टॉर्चर किया जा रहा है ? आज सुबह से सबको टॉर्चर किया जा रहा है। इनलोगों का गुनाह सिर्फ इतना ही है न कि फासिस्ट और दंगाईयों के आगे कभी

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

RJD नेताओं ने केन्द्र पर साधा निशाना : ईडी की कार्रवाई पर आरजेडी नेताओं ने निशाना साधा है. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोझ झा ने कहा कि सबकुछ स्क्रिप्टेड है. वहीं पार्टी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि ये इमरजेंसी है. अगर लड़ाई लड़नी है तो खुलकर मैदाम में बीजेपी आए. इस तरह की कार्रवाई से वह क्या साबित करना चाहती है.

2018 में भी हुई थी छापामार कार्रवाई: अबु दोजाना का नाम 4 साल पहले लालू परिवार के कथित मॉल से भी जोड़ा जाता रहा है. अबु दोजाना सुरसंड से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रहे हैं. इससे पहले 2018 में आयकर विभाग ने अबु दोजाना की निर्माण कंपनी मेसर्स मेरिडियन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ही कथित तौर पर लालू यादव के कथित मॉल का निर्माण करवा रही थी. इसकी शिकायत मिलने पर ED ने निर्माण प्रकिया पर पाबंदी लगा दी.

पटना में अबु दोजाना के घर पर ईडी का छापा

कौन हैं अबु दोजाना ? : सैयद अबु दोजाना राजधानी के फुलवारी के रहने वाले हैं. उनकी गिनती बिहार के बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारियों में होती है. अबु दोजाना मेरिडियन कंस्ट्रक्शन कंपनी इंडिया लिमिटेड के नाम से अपनी कंपनी को चलाते हैं. इन्होंने बीटेक किया हुआ है. राजनीति में अबु दोजाना ने 2009 में एंट्री ली और इनकी गिनती लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में होने लगी. अबु दोजाना सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रह चुके हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में अबु दोजाना ने निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार को हराया था. तब अबु दोजाना को 52,857 और अमित कुमार को 29,623 मत मिले थे.

लालू यादव और राबड़ी देवी से भी हो चुकी है पूछताछ: इससे पहले 6 मार्च को राबड़ी आवास पर सीबीआई ने डेरा डाला हुआ था. रेलवे में 'जमीन के बदले नौकरी घोटाला' को लेकर सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी के पटान स्थित आवास पर 4 घंटे पूछताछ की थी. वहीं दिल्ली में भी 7 मार्च को लालू यादव से पूछताछ हुई थी. सीबीआई की कार्रवाई से पूरे बिहार में सियासी हलचल मच गई थी. वहीं अब लालू के करीबी अबु दोजाना पर ED की कार्रवाई से भी हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Mar 10, 2023, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.