ETV Bharat / bharat

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जारी है ईडी की पूछताछ, सीए सुमन और बिल्डर सरावगी भी मौजूद

author img

By

Published : May 13, 2022, 1:32 PM IST

11 मई को गिरफ्तारी के बाद पूजा सिंघल से ईडी की पूछताछ आज (13 मई) भी जारी है. ईडी कार्यालय में पूजा सिंघल के अलावे सीए सुमन और बिल्डर सरावगी से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं अभिषेक झा ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचा है.

puja singhal
पूजा सिंघल

रांची: गिरफ्तारी के बाद आईएएस पूजा सिंघल से ईडी की पूछताछ गुरुवार के बाद आज (13 मई2022) भी जारी है, ईडी की टीम पूजा सिंघल सीए सुमन और बिल्डर सरावगी तीनों से पूछताछ कर रही है. इससे पहले आज पूछताछ से पहले डॉक्टरों की टीम ने पूजा सिंघल का मेडिकल जांच की थी. इसके बाद पूछताछ शुरू की गई.

ये भी पढ़ें:- सीए सुमन ने खोले आईएएस पूजा सिंघल के कई राज, बरामद पैसों में सबसे बड़ा है हिस्सेदार, पल्स ने बढ़ाई मुसीबतें

आलोक सरावगी से भी हो रही है पूछताछ: बता दें कि सरावगी बिल्डर्स के मालिक आलोक सरावगी से गुरुवार को ईडी ने लंबी पूछताछ की थी. आलोक सरावगी को आज (12 मई 2022) बुलाया गया है. पैसे के लेनदेन को लेकर पूजा, आलोक और सीए को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है. पूजा सिंघल के सीए सुमन की रिमांड अवधि भी कोर्ट ने और चार दिन के लिए बढ़ा दिया था. गुरुवार को सुमन से पूछताछ कर उसे रांची के कोतवाली थाना के हाजत में ही रखा गया था. सुबह होते ही उसे एक बार फिर से ईडी दफ्तर लाया गया है.

ये भी पढ़ें:- बेचैनी में बीती पूजा सिंघल की पूरी रात, कई बार करनी पड़ी मेडिकल जांच, आज फिर शुरू हुई पूछताछ

क्या है पूरा मामला: बता दें कि 6 मई को सुबह-सुबह ईडी की टीम ने पूजा सिंघल और उनके करीबियों के देश भर में मौजूद तकरीबन 25 ठिकानों पर दबिश दी थी. मामला झारखंड मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिग से जुड़ा था, जिसमें संदेह के घेरे में झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल भी थी. कई ठिकानों से दस्तावेज जब्त किए गए. उसी दिन पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर और दफ्तर पर भी छापा पड़ा, जहां से ईडी ने 19 करोड़ कैश बरामद किए. सीए सुमन कुमार के घर से कैश के साथ-साथ ईडी की टीम सीए सुमन कुमार और उसके भाई पवन कुमार को अपने साथ ले गई थी. शाम होते होते ईडी ने सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर ले लिया. 8 मई से लेकर 11 मई तक ईडी ने कभी बारी-बारी से तो कभी एक साथ बिठाकर सीए सुमन कुमार, आईएएस पूजा सिंघल और उसके पति के साथ पूछताछ की. बुधवार शाम 11 मई को ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद 5 दिनों का रिमांड मिलने के बाद ईडी आज (13 मई 2022) भी पूजा सिंघल से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.