ETV Bharat / bharat

लोक सभा में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 8:08 PM IST

संसद के बजट सत्र में आज लोक सभा में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा की गई. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में कई सांसदों ने अपने क्षेत्रों की हवाई सेवाओं और एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में ध्यान देने की अपील की.

scindia in lok sabha
लोक सभा में सिंधिया

नई दिल्ली : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए डिमांड्स फॉर ग्रांट को लेकर चर्चा की गई. लोक सभा में चर्चा की शुरुआत में पंजाब की लुधियाना सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सिंधिया को यूक्रेन संकट के दौरान चलाए गए ऑपरेशन गंगा के लिए बधाई दी. इसके बाद उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर लोक सभा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद डॉ महेश शर्मा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अपने क्षेत्र में मिल रही एयरपोर्ट सर्विसेज की सुधार की जरूरतों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

तमिलनाडु की सलेम सीट से निर्वाचित डीएमके सांसद एसआर प्रतिभान, पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोक सभा सीट से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, आंध्र प्रदेश की अराकू सीट से निर्वाचित वाईएसआर कांग्रेस सांसद जी माधवी और बिहार की गोपालगंज सीट से जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने भी चर्चा में भाग लिया.

ओडिशा की जाजपुर लोक सभा सीट से निर्वाचित बीजद सांसद शर्मिष्ठा सेठी, यूपी के लालगंज लोक सभा सीट से बसपा सांसद संगीता आजाद, महाराष्ट्र की रायगड लोक सभा सीट से निर्वाचित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुनील डी तटकरे और केरल की मल्लापुरम सीट से आईयूएमएल सांसद डॉ एमपी एब्दुसस्मद सम्दानी ने भी चर्चा में भाग लिया. सम्दानी ने परियोजनाओं में होने वाली देरी पर तंज कसते हुए शेर पढ़ा- 'मरने के बाद भी आंखें खुली रहीं, आदत पड़ी हुई थी इन्हें इंतजार की.'

इसके बाद राजस्थान की झालावाड़-बारां लोक सभा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह और यूपी की मुरादाबाद सीट से निर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने भी चर्चा में भाग लिया. हसन ने व्यापारियों की सुविधा के लिए डोमेस्टिक एयरलाइन की शुरुआत करने पर जोर दिया.

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट से निर्वाचित जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) पार्टी के लोक सभा सांसद हसनैन मसूदी और बिहार की सारण सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने भी चर्चा में भाग लिया. राजीव प्रताप रूडी ने ग्रीन फ्रील्ड एयरपोर्ट और अन्य तकनीकी बिंदुओं के साथ सरकार की नीतियों पर कई गंभीर सवाल खड़े किए. इसके बाद पुडुचेरी सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद वी वैथीलिंगम ने भी चर्चा में भाग लिया.

लोक सभा में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने गिनाईं नीतिगत खामियां

चर्चा में भाग लेते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुनील तटकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र और रत्नागिरी जिले में विमानन क्षेत्र को लेकर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. आईयूएमएल के अब्दुस्समद समदानी ने कहा कि देश के सभी क्षेत्रों एवं प्रदेशों में विमानन सेवा से संबंधित आधारभूत अवसंरचना का विकास करने की जरूरत है.

भाजपा के दुष्यंत सिंह ने कहा कि संप्रग सरकार की नीतियों के चलते 'महाराजा' एअर इंडिया इस स्थिति में पहुंचा कि उसका निजीकरण करना पड़ा. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय संपर्कों को बढ़ाने और धार्मिक पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थानों को भी हवाई संपर्क के माध्यम से जोड़ने की जरूरत है.

चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के वीके श्रीकंदन ने कहा कि हवाई किराये इतने ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं कि हवाई चप्पल वाला व्यक्ति हवाई जहाज में सफर की बात तो दूर, उसे छू भी नहीं सकता. भाजपा के गोपाल शेट्टी ने कहा कि नवी मुंबई के हवाई अड्डे को जल्द आरंभ किया जाए ताकि मुंबई हवाई अड्डे पर बोझ कम हो सके.

वहीं, बहुजन समाज पार्टी के नेता गिरीश चंद्र ने मांग की कि मुरादाबाद को ‘उड़ान' योजना के तहत जोड़ा जाए. तेलुगू देसम पार्टी के श्रीनिवास केसिनेनी ने कहा कि आंध्र प्रदेश में विमानन सेवा का विस्तार किया जाए.

भाजपा की हेमा मालिनी ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' में एअर कार्गो का महत्वपूर्ण योगदान है. एअर कार्गो क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर को बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मंत्री को इस मामले में ध्यान देना चाहिए. तृणमूल कांग्रेस की अपरूपा पोद्दार ने कहा कि यह 'अमेजन सरकार' है जिसने एअर इंडिया को बेचा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वाराणसी से पश्चिम बंगाल लौटते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विमान के सामने दूसरा विमान आने के मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- टीएमसी सांसद का दावा- फ्लाइट में सीएम ममता हुईं चोटिल, जांच कराए केंद्र सरकार

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों से एअर इंडिया ने अत्यधिक किराया वसूला, इस बारे में सरकार को जवाब देना चाहिए. भाजपा के किरीट सोलंकी ने कहा कि अहमदाबाद से लंदन के लिए जाने वाली उड़ान दैनिक स्तर पर चलाये जाने की मांग की, वहीं उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क के लिए भी अहमदाबाद से सीधी उड़ान शुरू करने की जरूरत बताई.

कांग्रेस के मणिकम टैगोर ने एअर इंडिया और विमान पत्तनों के निजीकरण पर आपत्ति जताई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के श्रीनिवास पाटिल ने पुणे में एक नये हवाई अड्डे के निर्माण की मांग की. भाजपा के उमेश जाधव ने कहा कि कर्नाटक के गुलबर्गा में हवाई अड्डा बनाने के लिए अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन बहुत कम मूल्य पर सरकार को दी, ऐसे में विस्थापित लोगों को नौकरियों आदि में आरक्षण दिया जाना चाहिए.

कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि हवाई किरायों पर कुछ नियंत्रण किया जाना चाहिए. कांग्रेस के वी वैथिलिंगम ने वायु यातायात नियंत्रक के 700 से अधिक पद जल्द से जल्द भरने की मांग की. भाजपा के रवि किशन ने कहा कि कोविड महामारी के कारण उड्डयन क्षेत्र प्रभावित हुआ, लेकिन इतनी बड़ी महामारी के बावजूद वंदे भारत मिशन के माध्यम से विदेशों में फंसे भारतीयों को लाया गया. उन्होंने कहा कि हर बात पर सरकार की आलोचना करने वाला विपक्ष ऐसी उपलब्धियों को भी नहीं सराहता.

रवि किशन ने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में एक नया टर्मिनल भवन बनाने की जरूरत बताई. चर्चा में हिस्सा लेते हुए माकपा के ए एम आरिफ ने कहा कि चीन में हुई विमान दुर्घटना जैसी घटनाएं भारत सरकार के लिए भी सुरक्षा को लेकर चौकन्ना करने वाली हैं.

भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने दावा किया कि एअर इंडिया के निजीकरण को लेकर विपक्ष के सदस्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं लेकिन विनिवेश या निजीकरण की शुरुआत 1991 में तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह के समय शुरू हुई थी. जदयू के संतोष कुमार ने उम्मीद जताई कि एअर इंडिया के निजीकरण से देश को लाभ होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार के अधीन एक सरकारी विमानन कंपनी होनी चाहिए जो विकट परिस्थिति में आम नागरिकों को सुविधा प्रदान कर सके.

अन्नाद्रमुक के पी रवींद्रनाथ कुमार ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने के लिए नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की. वहीं, आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने कहा कि विमानन के हर क्षेत्र में तेजी से निजीकरण किया जा रहा है, इसलिए 'मैं निजीकरण की नीति का और मंत्री द्वारा प्रस्तुत अनुदान की मांगों का विरोध करता हूं.' उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में अब कोई राष्ट्रीय विमानन कंपनी नहीं रहना ‘शर्म की बात' है.

प्रेमचंद्रन ने यह आरोप भी लगाया कि एअर इंडिया में कथित कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया क्योंकि वह इस विमानन कंपनी को बेचने का इरादा रखती थी. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि महाराष्ट्र में 2014 के बाद बने नये हवाई अड्डों के लिए सरकार की तारीफ होनी चाहिए लेकिन राज्य में बंद हो गये अकोला जैसे विमानपत्तनों को फिर से शुरू किया जाना चाहिए.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Mar 22, 2022, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.