ETV Bharat / bharat

Nitish Kumar Threatened: नीतीश कुमार को मिली जान से मारने की धमकी, CM आवास की सुरक्षा बढ़ी

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 4:38 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद सीएम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सीएम आवास में भी सुरक्षा के इंतजामों को और तगड़ा कर दिया गया है. जानें पूरा मामला..

नीतीश कुमार को मिली जान से मारने की धमकी
नीतीश कुमार को मिली जान से मारने की धमकी

सीएम आवास की सुरक्षी बढ़ी

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है. बुधवार को दिल्ली पुलिस को एक अज्ञात शख्स ने फोन कर नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी है. इसके अलावा पुलिस को फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हत्या की धमकी भी दी गई है.

पढ़ें- Bihar Politics : सीएम का सुरक्षा घेरा भेदने वाले दोनों युवक निकले चेन स्नैचर

मुख्यमंत्री नीतीश को जान से मारने की धमकी: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस को बुधवार सुबह दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं, जिसमें कॉलर ने प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी. इस कॉल के बाद दिल्ली से बिहार तक हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस का कहना है कि कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए एक टीम तैनात की गई है.

धमकी देने वाले की हुई पहचान : इस बीच दिल्ली पुलिस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम मोदी और अमित शाह को धमकी देने वाले शख्स की पहचान कर ली है. बताया जाता है कि शख्स का नाम सुधीर शर्मा है और वो कारपेंटर का काम करता है. पुलिस के मुताबिक सुधीर शर्मा शराब पीने का आदी है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

''बुधवार सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर पीसीआर पर कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले शख्स ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी. धमकी देने वाली की लोकेशन दिल्ली के नांगलोई इलाके में मिली. इसके बाद फिर से उसी शख्स ने 10 बजकर 54 मिनट पर फोन किया. उसने 2 करोड़ नहीं देने पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी.'' - हरेंद्र के सिंह, डीसीपी, बाहरी दिल्ली

पहले भी नीतीश को मिल चुकी है धमकी : बता दें कि इससे पहले भी 22 मार्च 2023 से सीएम नीतीश कुमार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. फोन पर आरोपी ने मुख्यमंत्री को 36 घंटे में उड़ाने की धमकी दी थी. इस मामले में सूरत से एक युवक को गिरफ्तार किया था. सूरत क्राइम ब्रांच ने सूरत के लस्काना से एक युवक को पकड़ा था और बिहार पुलिस को सौंप दिया था.

गूगल से निकाला था मुख्यमंत्री का नंबर : सूरत क्राइम ब्रांच के मुताबिक, अंकित मिश्रा नाम के युवक ने सीएम नीतीश को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जिसके बाद सर्विलांस के आधार पर उसे ट्रेस कर पकड़ा गया था. बाद में युवक को बिहार पुलिस को सौंप दिया गया था. बताया गया कि युवक ने मुख्यमंत्री का नंबर गूगल सर्च कर निकाला था और वॉट्सऐप कर धमकी दी थी. पूछताछ में उसने धमकी की बात कबूल की थी.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

ऐसी है सीएम नीतीश की सुरक्षा व्यवस्था : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले एसएसजी में 50 नए पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैं. इस टीम में 3 इंस्पेक्टर, एक दारोगा और 20 सहायक अवर निरीक्षक होते हैं. इसके साथ ही डेढ़ दर्जन सिपाहियों को भी एसएसजी में प्रतिनियुक्ति रहती है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

नीतीश कुमार को जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है. जेड प्लस की सुरक्षा किसे देनी है, इसका फैसला केंद्र सरकार करती है. जेड प्लस और अन्य दूसरी तरह की सुरक्षा खासकर वीआईपी लोगों को दी जाती है. जेड प्लस सुरक्षा दो तरह की होती है. इनमें एक जेड प्लस और दूसरी जेड सुरक्षा होती है. ये सुरक्षा केंद्र सरकार के मंत्रियों और राज्य सरकार के मुख्यमंत्रियों को दी जाती है.

Last Updated : Jun 21, 2023, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.