ETV Bharat / bharat

राजस्थान के रहने वाले CRPF जवान ने गया में खुद को मारी 3 गोली

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 5:41 PM IST

गया में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी है. आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

CRPF jawan shoot himself in Gaya
CRPF jawan shoot himself in Gaya

गया : बिहार के गया में पोस्टेड एक सीआरपीएफ जवान ने खुद को अपने ही इंसाफ राईफल से तीन गोलियां मार (CRPF jawan shoot himself in Gaya) ली. जवान द्वारा खुद को गोली मारकर खुदकुशी का प्रयास किया (Rajasthan Resident CRPF Jawan Attempt Suicide) गया. गोली की आवाज सुनकर कैंप में रहे जवानों ने दौड़ कर बैरक में देखा कि जवान छोटू लाल जाठ अपने आप को शरीर में 3 गोली मार ली है. गंभीर हालत में उसे गया से पीएमसीएच रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें - नक्सली नितेश यादव के बहनोई के घर में सुरक्षाबलों की छापेमारी, हथियार और कारतूस बरामद

गया सीआरपीएफ कैंप में गोलीबारी : जानकारी के अनुसार, गया जिले के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत स्थानीय सीआरपीएफ 159 वीं बटालियन कैंप में एक जवान ने तनाव में आकर खुद को राइफल से गोली मार ली. इसके बाद से उसकी हालत गंभीर है. घटना के बाद सीआरपीएफ कैंप में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारियों एवं जवानों ने मौके से घायल जवान को तुरंत इमामगंज सीएससी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल रेफर कर दिया. अब पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया है.

''गुरुवार की अहले सुबह लगभग 6 बजे कैंप के बैरक में एक जवान ने अपने आप को सीने में गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.''- अमर घोष, सहायक कमांडेंट, स्थानीय कैंप

राजस्थान का है रहने वाला : जवान छोटू लाल जाठ राजस्थान के टौंक जिले के खालिपुरा गांव के रहने वाला है. वहीं, इमामगंज सीआरपीएफ कैंप में डेढ़ साल से तैनात है. वह बीच में दो महीने की छुट्टी काटकर 8 दिन पूर्व ही ड्यूटी ज्वाइन किया है. कुछ महीने के बाद ही उसका सिपाही से हवलदार में प्रमोशन होने वाला है.



अचानक घटना से कैंप में मची खलबली : इस घटना को लेकर उसके परिवार वाले के लोगों का कहना है, कि उसके एक बच्चे है, और पत्नी बच्चे सही परिवार मिलजुल कर रहे हैं. इधर, अचानक से इस घटना के बाद पूरे सीआरपीएफ कैंप में खलबली मच गई.

कारणों को लेकर हो रही है छानबीन- कैंप कमांडेंट : कैंप कमांडेंट ने बताया कि आखिर छोटू लाल जाठ ने क्यों अपने आप को गोली मारकर सुसाइड करने की कोशिश की है, इसके कारणों को पता लगाया जा रहा है. फिलहाल कोई स्पष्ट बात निकलकर सामने नहीं आई है. उन्होंने बताया कि उसने अपने शरीर में बाएं छाती की ओर अपने इंसास राइफल से तीन गोली मारी है. इसके बाद उसकी हालत गंभीर है. स्पेशल एंबुलेंस से पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया है. वहां से बेहतर इलाज के लिए रांची एम्स में ले जाकर भर्ती करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.