ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : किशोरी के साथ पहले दुष्कर्म, फिर गर्भपात कराने की कोशिश..हालत बिगड़ने पर अस्पताल में छोड़कर भागे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 7:52 PM IST

बिहार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां गोपालगंज जिले में दरिंदों ने हैवानियत की हद पार कर दी है. एक 12 साल की बच्ची के साथ न सिर्फ रेप किया, बल्कि गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराने की कोशिश भी की. इस दौरान बच्ची की हालत बिगड़ गई, तो आरोपी उसे एक निजी नर्सिंग होम में छोड़कर भाग गए. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म
बिहार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र की रहने वाले 12 वर्षीय बच्ची की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ पहले दुष्कर्म किया गया. फिर गर्भवती होने पर गर्भपात कराने की कोशिश की गई. इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई. तब जाकर सारा माजरा सामने आया. फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे सदर अस्पताल गोपालगंज से गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : हैवानियत की हदें पार: गोपालगंज में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

तीन महीने तक फुसला कर किया दुष्कर्म : पीड़िता की मां के अनुसार इसी साल फरवरी में उसकी बेटी को कोचिंग में पढ़ने वाली उसकी एक सहेली के माध्यम से एक लड़के के संपर्क में आई थी. उसी लड़के ने पीड़िता के साथ रेप किया है. मां का आरोप है कि उसकी सहेली ने बहला फुसलाकर उस लड़के के साथ बेटी को भगवा दिया था. दो-तीन महीने के बाद पीड़िता घर लौटी थी. इसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म हुआ और वह गर्भवती हो गई, लेकिन जब वह घर लौटी थी तो इस बात का कुछ पता नहीं था.

"मेरी बेटी दो दिन पहले फिर से गायब हो गई. उसकी सहेली और आरोपी लड़का फोनकर के बुलाया था. उसे एक निजी नर्सिंग होम ले गए. वहां मेरी बेटी का गर्भपात करवा दिया. इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई. तब उन्हीं लोगों के फोन से बेटी ने कल 12 बजे रात में फोनकर सारी बात बताई. तब पता चला कि वह गर्भवती थी और वोलोग सभी मिलकर गर्भपात कराए हैं. इसके बाद जब मैं वहां पहुंची तो सभी भाग गए थे". - पीड़िता की मां

जबरदस्ती गर्भपात कराने के दौरान बिगड़ी हालत : मां ने कहा कि रात को फिर बेटी घर लेकर आ गई. लोक लाज के कारण पुलिस के पास नहीं गई. जब तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टर ने नाजुक स्थिति देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल पीड़िता बेहोश है. पीड़िता के मां के अनुसार जब एक फरवरी को पीड़िता कोचिंग से नहीं लौटी थी तो स्थानीय थाना में उसकी सहेली और सहेली के मामा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.

"मामला गर्भपात कराने का है. पिछले दो माह से वह घर से गायब थी, लेकिन परिजनो ने आवेदन नहीं दिया था. अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. पीड़िता की स्थिति ठीक नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी".- प्रशांत कुमार राय, नगर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.