लखनऊ: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज अस्पताल के बाहर हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं. सीएम ने तुरंत हाई लेवल मीटिंग बुलाई है और पूरे मामले के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. सीएम ने तीन सदस्यीय जुडिशल कमिशन के गठन के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, सूत्रों के हवाले से ये भी खबर मिल रही है कि 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
उत्तरप्रदेश में हाई अलर्ट हो गया है. वहीं, प्रयागराज समेत पूरे उत्तरप्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जोन, कमिश्नरेट और जिलों की पुलिस को अलर्ट करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही कानून व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती के आदेश दिये गए हैं. सीएम ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज जाने के निर्देश दिए हैं.
गौर हो कि, पूरे प्रयागराज जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी भी तैनात है. सके आसपास के जिलों से भी फोर्स मंगवाई गई है. डीजीपी आरके विश्वकर्मा पूरे घटनाक्रम पर खुद नजर बनाए हुए हैं.
पुराने शहर के इलाके में जिले भर की फोर्स को बुलाकर तैनात किया जा रहा है.पुलिस पीएसी के साथ ही आर ए एफ को अलग अलग इलाकों में तैनात किया जा रहा है.इसी बीच चकिया इलाके में अतीक अहमद के घर के आसपास पथराव किए जाने की सूचना मिली है.इसके साथ ही एक गाड़ी में आगजनी की सूचना भी मिली है.लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.साथ ही एटीएम में ने भी तोड़फोड़ की गई है.