ETV Bharat / bharat

शिवराज सिंह चौहान चले योगी आदित्यनाथ की राह और बन गए बुलडोजर मामा

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 2:23 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव -2022 में मिली जबर्दस्त जीत के बाद अब मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री के नाम पर मामा बुलडोजर के होर्डिंग लगाए गए हैं. युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के आरोपियों के ठिकानों पर चलाए जा रहे बुलडोजर के कारण अब शिवराज सिंह चौहान की छवि को बेटियों के मामा की तरह उनकी सुरक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.(bulldozer mama shivraj singh chouhan)

शिवराज सिंह चौहान का  बुलडोजर
शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर

भोपाल। उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर चलाए जाने से आमजन में बनी बुलडोजर बाबा की छवि से विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री के नाम पर मामा बुलडोजर के होर्डिंग लगाए गए हैं. युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के आरोपियों के ठिकानों पर चलाए जा रहे बुलडोजर के कारण अब शिवराज सिंह चौहान की छवि को बेटियों के मामा की तरह उनकी सुरक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.(bulldozer mama shivraj singh chouhan)

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तर्ज पर ही मध्यप्रदेश के CM शिवराज को अब 'बुलडोजर मामा' बताया जा रहा है. भोपाल के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने निवास पर एक होर्डिंग लगवाया है. जिसमें शिवराज को 'मामा बुलडोजर' बताते हुए लिखा है कि बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा.

दरअसल सीएम शिवराज ने प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया रखा है. गंभीर किस्म के अपराध करने वाले हर अपराधी के घरों में बुलडोजर से अवैध हिस्से गिराए जा रहे हैं. सोमवार को सिवनी जिले के थाना कुरई में दुष्कर्म के आरोपी का अवैध निर्माण धराशायी किया गया। इससे पहले श्योपुर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के तीन आरोपियों के मकानों को बुलडोजर से जमींदोज किया गया था. साथ ही एक आरोपी के खेतों की फसल को भी जेसीबी से नष्ट कर दिया गया था.

क्या है होर्डिंग में
भोपाल के विधायक विश्राम गृह के एक तिराहा पर मामा बुलडोजर के होर्डिंग लगाए गए हैं, इसमें लिखा है कि बहन-बेटियों की इज्जत से जिसने किया खिलवाड़, बुलडोजर पहुंचेगा उसके द्वार. इस बीच बुलडोजर से एक मकान को गिराते हुए दिखाए जाने के साथ शिवराज सिंह चौहान के चेतावनी भरे अंदाज की बड़़ी तस्वीर लगाई गई है. इसी के साथ यह होर्डिंग भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने लगवाया है.

पढ़ें भाजपा कार्यालय पहुंचे 'बुलडोजर बाबा', जीत के जश्न में डूबे कार्यकर्ता

श्योपुर और सिवनी, रायसेन में चला है बुलडोजर
गैंगरेप और रेप की श्योपुर और सि्वनी की दो घटनाओं में दो दिन के भीतर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर आरोपियों के ठिकानों को नष्ट किया है. श्योपुर में जहां आरोपियों के सरकारी कब्जे कर बनाए गए मकान को गिराया गया और सरकारी जमीन पर लगाई गई फसल को बुलडोजर से नष्ट किया गया है तो वहीं, सिवनी में भी कमोबेश ऐसी ही कार्रवाई आज की गई है. रायसेन, सिलवानी के खिमरिया पौड़ी गांव में होली के दिन हुए खूनी संघर्ष के मामले में भी आरोपियों के मकान दुकान को बुलडोजर से ढ़हा दिया गया है.

Last Updated : Mar 22, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.