ETV Bharat / bharat

गणपति उत्सव में "जान मारे लहंगा ई लखनऊवा..." पर अक्षरा सिंह के ठुमका लगाते ही मचा बवाल, चलीं कुर्सियां

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 1:10 PM IST

जौनपुर में IAS अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) ने गणपति उत्सव (Ganpati Festival) का तीन दिवसीय आयोजन शुरू कराया है. इसमें दूसरे दिन भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Singer Actress Akshara Singh) आईं थीं. पब्लिक डिमांड पर उनके गाना गाते ही पंडाल में बवाल हो गया. इस पर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) शो छोड़कर चली गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

जौनपुर में अक्षरा सिंह के शो में हुआ बवाल, लोगों ने एक दूसरे को मारी कुर्सियां

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बुधवार की रात को बवाल हो गया. मौका था गणपति उत्सव का और हो रहा था भोजपुरी एक्ट्रेस और गायिका अक्षरा सिंह का स्टेज शो. जैसे ही अक्षरा सिंह ने प्रसिद्ध गाना ‘जान मारे लहंगा ई लखनऊवा…’ गाना शुरू किया, पंडाल में कुर्सियां चलनी शुरू हो गईं. लोगों को कंट्रोल करने में तैनात 300 से अधिक बाउंसर और तीन थानों की पुलिस फोर्स भी कुछ नहीं कर पाई. आखिर में अक्षरा सिंह का स्टेज शो रोकना पड़ा. इस कार्यक्रम का आयोजन केराकत क्षेत्र निवासी आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने किया था.

पहली बार IAS अभिषेक सिंह ने किया गणपति उत्सव का आयोजन: जौनपुर में पहली बार आयोजित हुए इस तीन दिवसीय गणपति उत्सव में भोजपुरी की अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ ही हनी सिंह को भी बुलाया गया था. चूंकि, पहले से ही संभावना थी कि भारी भीड़ होगी, इसलिए तीन थानों की पुलिस के साथ 300 निजी सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे.

पब्लिक डिमांड पर अक्षरा ने गाया गानाः कार्यक्रम की शुरुआत तो व्यवस्थित तरीके से हुई, लेकिन जैसे ही अक्षरा सिंह स्टेज पर आई, श्रोताओं ने गाना ‘जान मारे लहंगा ई लखनऊवा…..’ की डिमांड की. अक्षरा ने भी पब्लिक डिमांड का सम्मान करते हुए गाने की प्रस्तुति शुरू की. लेकिन, इतने में बवाल शुरू हो गया. देखते ही देखते लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. स्थिति कंट्रोल से बाहर जाते देख अक्षरा सिंह स्टेज शो बीच में छोड़ कर चली गईं.

आज सुनील शेट्टी समेत कई कलाकार करेंगे शिरकत: आज यानी गुरुवार को इस कार्यक्रम का तीसरा और आखिरी दिन है. इसमें सुनील शेट्टी, अमृता फडणवीस समेत कई कलाकार शिरकत करेंगे. ऐसे में बुधवार की घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस और चौकस इंतजाम किए हैं.

Akshara Singh
जौनपुर में अक्षरा सिंह के शो में बवाल के बाद टूटी पड़ी कुर्सियां

आयोजन के जरिए चुनावी जमीन तलाशने का था प्रयास: आईएएस अभिषेक सिंह इन दिनों अपने गृह नगर में चुनावी जमीन तलाश रहे हैं. इसके लिए वह जौनपुर में खूब समय दे रहे हैं. उनके पिता कृपाशंकर सिंह डीआईजी रह चुके हैं. संभावना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अभिषेक सिंह अपने पिता या परिवार के किसी सदस्य को चुनाव मैदान में उतारें. गणपति उत्सव का आयोजन भी इसी चुनाव की तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है.

धार्मिक आयोजन में फूहड़ गाने बन रहे बवाल की वजह: कार्यक्रम में बवाल की वजह धार्मिंक कार्यक्रम में अश्लील गाने का आयोजन बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गणेश उत्सव जैसे पवित्र कार्यक्रम में भोजपुरी फूहड़ गाने और डांस से लोग विदक गए.

ये भी पढ़ेंः भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने लगाई गंगा में डुबकी, शेयर किये 'धर्मनगरी' के अनुभव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.