Lata Mangeshkar Passes Away: फोन पर मुझसे कहती थीं, लता...लता मंगेशकर नाम है मेरा- प्रेम चोपड़ा

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 2:16 PM IST

प्रेम चोपड़ा

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन (Lata Mangeshkar Passes Away) हो गया. लता मंगेशकर को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर ईटीवी भारत से फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने अपनी भावनाएं व्यक्त की. ईटीवी भारत, दिल्ली एडिटर विशाल सूर्यकांत से हुई बातचीत में क्या कुछ कहा प्रेम चोपड़ा ने सुनिए...

नई दिल्ली : ''लता मांगेशकर जब भी फोन करती तो मैं नमस्कार कहता, लेकिन उससे पहले ही वो कहती कि - लता...लता मांगेशकर नाम है मेरा...मेरी हंसी फूट पड़ती...फिर मैं भी कहता प्रेम, प्रेम चोपड़ा (Bollywood Actor Prem Chopda) नाम है मेरा...इसके बाद ही हमारी दूसरी कोई बातचीत होती". ये वाकया बॉलीवुड के टॉप विलेन में शुमार प्रेम चोपड़ा भारत की स्वर कोकिला, सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर बता रहे थे. ईटीवी भारत से अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने अपनी भावनाएं व्यक्त की.

ईटीवी भारत, दिल्ली एडिटर विशाल सूर्यकांत से हुई बातचीत में प्रेम चोपड़ा ने लता मंगेशकर के निधन को देश की अपूरणीय क्षति (Lata Mangeshkar passing irreparable loss) बताया. अपने साथ लताजी के संबंधों को याद कर प्रेम चोपड़ा ने कहा कि हाल ही में मुझे कोविड हुआ था, लीलावती अस्पताल में भर्ती था. तब उनका मेरे पास फोन आया था और पूरी आत्मियता से उन्होंने मेरा हाल-चाल जाना.

लता मंगेशकर के निधन पर प्रेम चोपड़ा का रिएक्शन

प्रेम चोपड़ा ने कहा, लता मांगेशकर को मैं वैसे भी पर्सनली जानता था. वो एक कमाल की आर्टिस्ट के साथ एक मार्मिक इंसान भी थी. मुझे बहुत अफसोस हुआ है. ये मानना मुश्किल हैं कि अब लताजी हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनका नाम सदियों के लिए अमर हो गया. उनका अपना गाना है मेरी आवाज ही मेरी पहचान है. वो ताउम्र इसे साबित करती रहीं और अब जब वो दुनिया में नहीं है. वाकई उनकी आवाज ही उनकी पहचान के रूप में जानी चाहिए. उन्हें कभी भूला नहीं जाएगा.

दुनिया में कहीं भी रह रहे न सिर्फ भारतीय, पाकिस्तानी, मॉरिशस समेत भारतीय उपमहाद्वीपिय देशों में लता जी की आवाज का ऐसा जादू था कि लोगों के घरों में, उनकी गाड़ियों में लता जी के गानों की एक सीरीज जरूर रहती. लोग अपनी जिंदगी के सफर को लताजी की आवाज में सुनते हैं. उनके सुरों में अपनी भावनाओं का इजहार पाते हैं.

प्रेम चोपड़ा ने कहा कि लता मंगेशकर से आखिरी बार तब बात हुई थी, जब उन्हें कोविड हो गया था. लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. इस दौरान लता मंगेशकर का फोन आया और उनका हाल-चाल जाना. उनकी बांतों में आत्मियता रहती, वो बहुत मार्मिक इंसान थी. आज मुझे लगता है कि वो दुनिया में ऐसी अलग शख्सियत थी, उनके जैसा कोई और नहीं हो सकता, वो रिप्लेसेबल थी. मुझे उन्होंने एक बार अपने अवार्ड शो में बुलाया और लाइफ टाइम अचीवमेंट दिया, उन पलों को मैं भूल नहीं सकता.

बता दें कि अपनी सुरीली आवाज से देश-दुनिया पर दशकों तक राज करने वाली सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर का निधन (Lata Mangeshkar Passes Away) हो गया. 'भारत रत्‍न' से सम्‍मानित वेटरन गायिका ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अंतिम सांस (lata mandeshkar is no more) ली. वह 92 वर्ष की थीं. 'भारत की नाइटिंगेल' के नाम से दुनियाभर में मशहूर लता मंगेशकर ने करीब पांच दशक तक हिंदी सिनेमा में फीमेल प्‍लेबैक सिंगिंग में एकछत्र राज किया. मंगेशकर ने 1942 में महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

पढ़ें : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन, घर लाया गया पार्थिव शरीर

लता ने मात्र 13 साल की उम्र में गाया था पहला गाना

लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रध्वज

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- सौभाग्यशाली हूं कि मुझे हमेशा उनका स्नेह मिलता रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.