ETV Bharat / bharat

Bihar News: अरुणाचल प्रदेश में बिहार के SSB जवान की हत्या, साथी जवान पर आरोप

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 1:43 PM IST

अरुणाचल प्रदेश में सीमा सुरक्षा बल के मेस इंचार्ज भोजपुर के एसएसबी जवान राकेश कुमार की हत्या कर दी गई. जैसे ही ये खबर उनके गांव पहंची, पूरे गांव में गम का माहौल छा गया. जवान के घर में उनकी मौत से कोहराम मच गया. वो 12 साल से सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत थे.

अरुणाचल प्रदेश में बिहार SSB जवान की हत्या
अरुणाचल प्रदेश में बिहार SSB जवान की हत्या

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले एक एसएसबी जवान की अरुणाचल प्रदेश में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप उनके साथी जवान पर ही लगा है. 32 साल के जवान राकेश कुमार पदमिनियां गांव निवासी परमेश्वर यादव के बेटे थे. राकेश अरुणाचल प्रदेश की सीमा सुरक्षा बल के मेस इंचार्ज थे. उनके शरीग पर कई जगह पर जख्मों के निशान हैं. एसएसबी जवान का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा.

ये भी पढ़ेंः रिटायर्ड CRPF जवान की गोली मारकर हत्या, पुलिस प्रशासन अलर्ट

साथी जवान से चल रहा था कोई विवादः जानकारी के अुनसार जवान राकेश का अररिया जिले के रहने वाले उनके साथी जवान से कोई विवाद था. विवाद इतना बढ़़ गया कि साथी जवान ने धारदार हथियार से राकेश पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके हो गई. मृतक के चाचा त्रिलोकी यादव ने बताया कि जिस साथी ने हत्या की वो दानापुर में भी राकेश के साथ काम करता था. एक डेढ़ साल पहले की बात है, उस समय भी दोनों का विवाद हुआ था.

"जिसने हत्या की वो एक डेढ़ साल पहले दानापुर में भी राकेश के साथ काम करता था. उस समय भी दोनों का विवाद हुआ था लेकिन बाद में सब ठीक हो गया था, लेकिन इस बार तो उनसे राकेश की जान ही ले ली. बहुत अच्छा लड़का था राकेश पता नहीं दोनों में क्या विवाद था. एक चार साल का बच्चा भी है उसका, पूरा परिवार अब चिंता में डूबा है"- त्रिलोकी यादव, मृतक के चाचा

जवान बेटे के शव का है इंतजारः राकेश कुमार का चयन साल 2011 में हुआ था. 2013 में उनकी शादी भोजपुर के आरा में गंगहर पंचायत में हुई थी. उनका चार साल का बेटा भी है. जवान की मौत की सूचना मिलने के बाद पत्नी, मां, भाई गुड्डू और बहन नेहा का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर राकेश की मौत की खबर सुनकर उनके रिश्तेदारों और दोस्तों का तांता उनके घर पर लग गया है, सभी का चेहरा मायूस है. फिलहाल सभी लोग अपने जवान बेटे के शव के आने का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 17, 2023, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.