ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी ईद-ए-मिलाद की मुबारकबाद

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 1:19 PM IST

पूरे देश में पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों को 'ईद-ए-मिलाद-उन-नबी' की शुभकामनाएं दी.

Milad un Nabi
ईद ए मिलाद उन नबी

नई दिल्ली : पूरे देश में पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों को शुभकामनाएं दी. बता दें कि ईद-ए-मिलाद 29 अक्टूबर की शाम से लेकर 30 अक्टूबर की शाम तक मनाया जा रहा है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुभकामनाओं से भरा एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पैगम्‍बर मुहम्‍मद (स.) के जन्‍मदिन, मिलाद-उन-नबी के पाक मौके पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को मुबारकबाद देता हूं. पैगम्‍बर मुहम्‍मद की शिक्षाओं के अनुसार, आइए, हम सब, समाज की खुशहाली और देश में अमन व सुकून के लिए कार्य करें.

Milad un Nabi
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों को मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह पर्व करुणा और भाईचारा बढ़ाएगा.पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मिलाद-उन-नबी पर शुभकामनाएं. यह दिन सभी में करुणा और भाईचारा बढ़ाए. उन्होंने आगे लिखा कि सभी स्वस्थ और खुशहाल हों. ईद मुबारक.

Milad un Nabi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए यह उत्सव मनाएं. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया कि पैगम्बर ने मानवता को करुणा एवं सार्वभौमिक भाईचारे का सही मार्ग दिखाया. मिलाद-उन-नबी के मौके पर परिवार एवं मित्र मिलकर प्रार्थना करते हैं, लेकिन इस साल, मैं कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण नागरिकों से अपील करता हूं कि वे कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें.'

Milad un Nabi
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर दी बधाई

नायडू ने कहा कि ईश्वर करे कि पैगम्बर मोहम्मद का यह शाश्वत संदेश शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण में हमारा मार्गदर्शन करता रहे. पैगम्बर मोहम्मद की जयंती के अवसर पर मिलाद-उन-नबी मनाया जाता है. इसे इस्लामी कलैंडर के तीसरे माह रबी-अल अव्वल में मनाया जाता है.

पढ़ें: केरल : मंडला मकरविलक्कू पूजा के लिए 15 नवंबर से खुलेगा सबरीमाला मंदिर

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट के माध्यम से शुभकामनाएं दीं. डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करके मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि यह त्योहार सभी को हमारे समाज में सद्भाव और सौहार्द बढ़ाने में मदद करे.

Milad un Nabi
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं

गृहमंत्री के ट्वीटर हैंडल से लिखा कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर मेरी शुभकामनाएं. यह त्योहार हमारे समाज में शांति, खुशी और समृद्धि की भावना को और बढ़ाए.

आज पूरा देश धूमधाम से ईद-ए-मिलाद-उन-नबी बना रहा है. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी है. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी हर साल पैगम्बर मोहम्मद के जन्म दिवस पर मनाया जाता है. इस मौके पर अल्लाह के आखिरी पैगंबर की जीवनी के बारे में लोगों को बताया जाता है.

Milad un Nabi
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दी बधाई

आज पूरा देश धूमधाम से ईद-ए-मिलाद-उन-नबी बना रहा है. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी है. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी हर साल पैगम्बर मोहम्मद के जन्म दिवस पर मनाया जाता है. इस मौके पर अल्लाह के आखिरी पैगंबर की जीवनी के बारे में लोगों को बताया जाता है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर दयालुता और भाईचारे की भावना सभी का मार्गदर्शन कर सकती है. बहुत मुबारकबाद.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.