ETV Bharat / bharat

महीनों बाद खुले स्कूल-कॉलेज, गुलजार हुए विद्या के मंदिर, छात्रों का हुआ स्वागत

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 6:22 PM IST

After
After

देश के विभिन्न राज्यों में एक सितंबर से स्कूल खोले दिए गए. कहीं 50 फीसदी क्षमता के साथ तो कहीं कोरोना गाइडलाइंस के साथ स्कूल खोले गए हैं. हालांकि पहले दिन स्कूलों में छात्रों की संख्या कम देखी गई और वह उत्साह नजर नहीं आया जो आमतौर पर स्कूल खुलने पर देखा जाता है. रिपोर्ट से जानें किस राज्य में क्या रहा स्कूलों के खुलने का हाल.

दिल्ली/लखनऊ/चेन्नई/जयपुर/अहमदाबाद : देश की राजधानी दिल्ली सहित अलग-अलग राज्यों में एक सितंबर से स्कूल खोल दिए गए. इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, लद्दाख सहित कई राज्यों में एक सितंबर से स्कूल खोले दिए गए. कहीं 50 फीसदी क्षमता के साथ तो कहीं कोरोना गाइडलाइंस के साथ स्कूल खोले गए हैं.

उत्तर प्रदेश में खुले स्कूल

उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से पांच तक के स्कूल कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के बाद बुधवार को पहली बार खोले गए. प्रदेश में कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल पिछली 16 अगस्त से जबकि कक्षा छह से आठ तक के स्कूल पिछली 24 अगस्त से खोले जा चुके हैं. कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल पिछले साल कोविड-19 महामारी शुरू होने के कारण मार्च 2020 में बंद किए गए थे. उसके बाद से आज इन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए पहली बार खोला गया है.

उत्तर प्रदेश में महीनों बाद खुले स्कूल-कॉलेज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल खुलने पर बच्चों को बधाई देते हुए बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद विद्यालयों को आज एक सितंबर से पुनः खोला जा रहा है, सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं. उन्होंने यह भी कहा सभी गुरुजनों से विनम्र आग्रह है कि सभी बच्चों का ध्यान रखें.

हर हाल में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने में अपना योगदान दें. हालांकि स्कूल खुले जरूर लेकिन उनमें बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही. विद्यार्थियों के स्वागत के लिए कुछ स्कूलों ने परिसर में दाखिल होने वाले गेट पर सजावट की और बच्चों को टॉफी इत्यादि वितरित की बच्चों को प्रवेश देने से पहले उनके हाथों को सैनिटाइज भी किया गया.

हैदराबाद में भी स्कूल खुले

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी हाईकोर्ट के निर्देशानुसार स्कूलों को खोला गया. बता दें कि तेलंगाना उच्च न्यायालय ने एक सितंबर से स्कूलों को खोलने की मंगलवार को अनुमति दे दी थी. हालांकि, अदालत ने सरकारी आवासीय स्कूलों को खोलने पर रोक लगा दी.अदालत ने निर्देश दिया कि अगर किसी विद्यार्थी के अभिभावक उसे स्कूल भेजने के इच्छुक नहीं है तो विद्यालय प्रबंधक बच्चे को स्कूल भेजने के लिए मजबूर नहीं करेगा.

हैदराबाद में महीनों बाद खुले स्कूल-कॉलेज

तेलंगाना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम एस रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति टी विनोद कुमार की पीठ ने एक सितंबर से स्कूलों को फिर से खोलने के शासन के फैसले को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को कई निर्देश जारी किए.

राजस्थान में नौंवी से बारहवीं तक के स्कूल खुले

राजस्थान में नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के लिए स्कूलों में पढ़ाई बुधवार को फिर शुरू हो गई. इन कक्षाओं के लिए सरकारी और निजी स्कूल चार महीने से भी अधिक समय तक बंद रहने के बाद बुधवार को फिर से खुल गए. राज्य के शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती भी की है.

पहले दिन छात्रों की उपस्थिति अधिक नहीं रही क्योंकि ऑनलाइन कक्षाएं भी एक साथ आयोजित की जा रही हैं. इस साल अप्रैल में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण स्कूल बंद कर दिए गए थे.

राजस्थान में महीनों बाद खुले स्कूल

शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार एक बार में 50 प्रतिशत छात्रों की संख्या की अनुमति है और सभी व्यवस्थाएं कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार की जानी हैं. पोद्दार वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल सुमिता मिन्हास ने कहा कि पहले दिन आने वाले छात्रों की संख्या अनुमेय संख्या से लगभग आधी है, लेकिन पहले दिन आने वाले छात्र हर्षित और उत्साहित हैं.

तमिलनाडु में खोले गए स्कूल व कॉलेज

तमिलनाडु में कोविड-19 के कड़े नियमों का पालन करते हुए नौंवी से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल बुधवार को खुल गए. वहीं, राज्य में कॉलेज परिसर में भी कक्षाएं शुरू हो गईं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, तमिलनाडु सरकार ने 20 मार्च को घोषणा की थी कि 22 मार्च से अगले आदेश तक नौंवी, 10वीं और 11वीं की कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे, जबकि 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुले रहेंगे क्योंकि उनकी बोर्ड की परीक्षाएं होनी है.

तमिलनाडु में महीनों बाद खुले स्कूल-कॉलेज

अधिकारियों ने बताया कि पांच महीने बाद बुधवार को छात्र स्कूल और कॉलेज गए. इस दौरान सभी संस्थानों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई जबकि मास्क पहनना अनिवार्य था.

सरकार ने पहले ही आज यानी बुधवार से स्कूल खोले जाने की घोषणा की थी. पिछले सप्ताह इस संबंध में एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की भी घोषणा की गई थी. इसी तरह कॉलेज ने भी बुधवार से छात्रों के लिए वैकल्पिक आधार पर शारीरिक कक्षाएं शुरू की गईं.

दिल्ली में कोविड प्रोटोकॉल के साथ खुले स्कूल

दिल्ली में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूल आखिरकार नौंवी से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए बुधवार को खुल गए. शहर में हुई भारी बारिश के बीच छात्र हाथ में छाता लिए, मुंह पर मास्क लगाए छात्र स्कूल जाते नजर आए.

दिल्ली में महीनों बाद खुले स्कूल-कॉलेज

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ संस्थानों ने अब भी थोड़े समय तक छात्रों को परिसर में नहीं बुलाने का फैसला किया है. मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद ये संस्थान कुछ सप्ताह में खुल सकते हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि 17 महीने के बाद आज स्कूल खुले हैं, बच्चे फिर से अपनी कक्षाओं में बैठकर पढ़ाई करेंगे, दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे. और हां बारिश के बावजूद बच्चे स्कूल पहुंचे. जाहिर है बच्चे भी बड़ी बेसब्री से अपने स्कूलों का खुलने का इंतजार कर रहे थे.

वसुंधरा एन्क्लेव स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रमुख उषा राजपूत ने कहा कि हम पूरी तरह स्कूल खोलने को तैयार हैं. हमने परिसर को रोगाणुमुक्त किया है और हमारे सभी कर्मचारियों को टीके लग चुके हैं.

यह भी पढ़ें-बच्चे के भावनात्मक विकास के लिए जरूरी है सुरक्षित वातावरण

छात्र स्कूल वापस आकर काफी खुश हैं. अब उनके सभी सवालों का झटपट जवाब दिया जाएगा. बच्चों को भी स्कूल की बहुत याद आ रही थी. संक्रमण की तीसरी लहर चिंता का विषय है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि पूरे एहतियात के साथ हम सुचारू रूप से स्कूल का संचालन कर पाएंगे.

गुजरात में खुले छठी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल

गुजरात सरकार के आदेशानुसार, स्कूलों को कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए खोल दिया गया है. स्कूलों में केवल छठी से आठवीं तक के स्कूल खोले गए हैं. सूरत में भी राज्य सरकार के कोविड-19 के सभी मानक संचालन प्रक्रियाएं (Standard Operating Procedures-SOP) का पालन किया जा रहा है. स्कूल के गेट पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों के बीच सामाजिक दूरता भी बनाए रखने की व्यवस्था की गई है. वहीं, छात्रों को भी अपने साथ हैंड सैनिटाइजर लेकर आए देखा गया.

गुजरात में खुले स्कूल
गुजरात में खुले स्कूल

राज्य सरकार की ओर से नौवीं से 11वीं कक्षा के लिए 26 जुलाई से पहले ही स्कूल खोल दिए गए हैं. सरकार ने कोरोना वायरस से संबंधित सभी दिशानिर्देशों के साथ कक्षाओं को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ संचालित करने को कहा है.

सरकार ने कहा कि जो छात्र फिजिकल ऑफलाइन क्‍लास में भाग लेने के इच्छुक हैं, उन्हें अपने माता-पिता से सहमतिपत्र जमाकर स्‍कूल आना होगा.

Last Updated :Sep 2, 2021, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.