ETV Bharat / bharat

CSBC Constable Exam Cancelled : बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने से दुखी अभ्यर्थी ने खाया जहर, GMCH में चल रहा इलाज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 4:54 PM IST

बिहार के पूर्णिया में सिपाही भर्ती परीक्षा के रद्द होने के बाद बुधवार को एक अभ्यर्थी ने जहर खा लिया. बताया जाता है कि वह परीक्षा रद्द होने से काफी परेशान हो गया था. इसलिए ऐसा खौफनाक कदम उठाया. पढ़ें पूरी खबर..

जीएमसीएच में भर्ती युवक
जीएमसीएच में भर्ती युवक

जहर खाने के बाद जीएमसीएच में इलाजरत युवक

पूर्णिया : पूर्णिया में एक युवक सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने से इतना ज्यादा दुखी और डिप्रेस्ड हो गया कि उसने अपनी जान गंवा देने की नीयत से जहर खा ली. जहर खा लेने के बाद अभ्यर्थी की हालत खराब होने लगी. इसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे जीएमसीएच ले गए. वहां युवक का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ गांव के रहने वाले सूरज कुमार के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें : CSBC Constable Exam Cancelled: परीक्षा से 2 घंटे पहले ही प्रश्न पत्र हो रहा था वायरल, EOU की टीम करेगी जांच

खान सर के ऑनलाइन क्लास से ले रहा था कोचिंग : बताया जाता है कि युवक पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. वह खान सर की क्लास से ऑनलाइन सिपाही भर्ती की परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पिछले दिनों आयोजित हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में वह भी शामिल हुआ था. अब जब मंगलवार को परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी गई तो उसका मानसिक संतुलन खो सा गया और वह इस हद तक परेशान हो गया कि उसने जहर की गोलियां खा ली.

जीएमसीएच में इलाजरत युवक
जीएमसीएच में इलाजरत युवक

परीक्षा से 2 घंटे पहले लीक हुआ था पेपर : बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल हो गया था. इस कारण इसे रद्द करना पड़ा. वहीं कई परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आई थी. इसके बाद पता चला कि परीक्षा के दो घंटे पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. आर्थिक अपराध इकाई इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही ईओयू ने प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सही पाया था.

जहर खाने वाले अभ्यर्थी के परिजन
जहर खाने वाले अभ्यर्थी के परिजन

केंद्रीय चयन पर्षद ने रद्द की परीक्षा : मालूम हो कि 1 अक्टूबर को सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी. प्रदेशभर में इसके लिए 529 केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई थी. परीक्षा के दौरान ही पेपर लीक करने वाले गिरोह को पकड़ा गया था और पटना में ही एक केंद्र से 6 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया था. इसकी जांच के बाद ही केंद्रीय चयन पर्षद ने परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी और 7 व 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा कर दी.

ये भी पढ़ेंः CSBC Constable Exam 2023 Cancelled : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने के बाद फैसला

ये भी पढ़ें : CSBC Constable Exam 2023 Cancelled : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने के बाद फैसला

ये भी पढ़ें- Sipahi Bharti Paper Leak:'छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, विजय सिन्हा बोले- 'एसके सिंघल को पद से हटाया जाए'

Last Updated : Oct 4, 2023, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.