ETV Bharat / bharat

Watch Video : अचानक नदी में घिर गई एंबुलेंस.. पानी में अटकी जच्चा-बच्चा की जान, देखें आगे क्या हुआ?

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 7:01 PM IST

बिहार में नदी के बीचों-बीच एक एंबुलेंस फंस गई, साथ ही अटक गई जज्जे-बच्चे और तीमारदारों की जान. हर पल पानी बढ़ता ही जा रहा था कि तभी...

नवादा
जब अचानक नदी में आया पानी और फंस गई एंबुलेंस..

जब अचानक नदी में आया पानी और फंस गई एंबुलेंस..

नवादा : जच्चे बच्चे को ले जा रही एंबुलेंस बीच नदी में फंस गई. मामला बिहार में नवादा के गोविंदपुर प्रखंड का है, जहां धनपुरी गांव से डेलूहा घाटी तक जाने के रास्ते में एक एंबुलेंस 'सकरी नदी' के बीचों बीच फंस गई. एंबुलेंस में जच्चा-बच्चा अस्पताल से घर आ रहे थे. तभी अचानक से पानी आ जाने की वजह से एंबुलेंस बीच नदी में ही फंस गई. ऐसे में कई घंटे उसे निकालने में लगे. नदी की बढ़ती धारा के बीच जच्चे-बच्चे की जान भी अटकी रही.

ये भी पढ़ें- Bihar News: डेढ़ घंटे जाम में फंसी रही एंबुलेंस, मरीज की हो गई मौत, परिजन सीएम के आगमन को बता रहे कारण

बीच नदी में फंसी जच्चा-बच्चा की जान : दरअसल, नदी में पुल नहीं होने के कारण एंबुलेंस बीच नदी में ही अटक गई. उसे निकालने के लिए पहले ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा. ट्रैक्टर से भी जब एंबुलेंस बाहर नहीं निकली तो जेसीबी के जरिए उसे बाहर खींचा गया. हर पल पानी बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में ऐसा नजारा यहां आम है. नेता यहां वोट के समय आते हैं और फिर पुल बनाने का वादा करके दोबारा नहीं आते.

जेसीबी की मदद से निकाली जा रही एंबुलेंस
जेसीबी की मदद से निकाली जा रही एंबुलेंस

''देख रहे हैं सर, एंबुलेंस बीच नदी में फंस गया है. नदी पर पुल नहीं होने के चलते ऐसा हुआ है. हम लोगों ने विधायकों से कई बार पुल की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. हम लोगों को ऐसे ही जान जोखिम में डालकर सकरा नदी को पार करना पड़ता है.''- स्थानीय निवासी

नदी में फंसी एंबुलेंस को जेसीबी ने निकाला : एंबुलेंस में गोविंदपुर प्रखंड के डेलुहा गांव के निवासी अरविंद कुमार की पत्नी ललिता देवी डिलेवरी के बाद एंबुलेंस से नदी पार कर रहीं थीं. जब एंबुलेंस नदी में चल रही थी तो उस वक्त पानी नहीं था, लेकिन अचानक से पानी आ जाने की वजह से बालू में एंबुलेंस अटक गई. एंबुलेंस में बैठे मरीज और परिजन भी परेशान हो गए. उन्होंने फोन करके गांव में मदद मांगी. जैसे ही ग्रामीण वहां पहुंचे ट्रैक्टर के जरिए निकालने की नाकाम कोशिश की गई. जच्चा-बच्चा को बाइक के जरिए निकालकर घर पहुंचाया गया.

जेसीबी की मदद से निकाली जा रही एंबुलेंस
जेसीबी की मदद से निकाली जा रही एंबुलेंस

बारिश में होता है यही हाल : स्थानीय लोगों ने बताया कि गोविंदपुर की तरफ से आने के लिए सकरी नदी में लगभग 1 किलोमीटर चलना पड़ता है. नदी पर पुल नहीं होने के कारण नदी से होकर ही गुजरना पड़ता है. जो कि सुरक्षित नहीं है. बरसात में अक्सर अचानक से पानी आ जाने से ऐसे हालात बन जाते हैं. स्थानीय विधायक से भी कई बार पुल की डिमांड की गई है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.