WATCH: पोलिंग पार्टी पहुंची कलस्टर, मतदानकर्मियों में उत्साह - Lok Sabha election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 10:14 PM IST

thumbnail
ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल स्थित क्लस्टर का जायजा (ETV Bharat)

Voting staffs reached clusters in Palamu. लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह चरम पर है. झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को वोटिंग होनी है. पलामू लोकसभा सीट में मतदान को लेकर पोलिंग पार्टी वोटिंग के लिए रवाना हो चुकी है. पलामू के 2 हजार 427 मतदान केंद्रों पर 22 लाख 43 हजार 034 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होना है. वोटिंग को लेकर मतदान दल क्लस्टर पर पहुंच गए हैं. सुबह चार बजे मतदान दल क्लस्टर से विभिन्न बूथों के लिए रवाना होंगे. सुबह के छह तक सभी मतदान कर्मियों को अपने-अपने बूथ पर रिपोर्ट करना है. ईटीवी भारत की टीम ने पलामू के सदर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल स्थित क्लस्टर का जायजा लिया. क्लस्टर पर महिला बूथ से जुड़े हुए मतदान दल को रुकवाया गया है. मतदानकर्मियों ने बताया कि वोटिंग को लेकर काफी उत्साह है वे लोकतंत्र की इस महापर्व को सफल बनाने के लिए की जान से लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.