पारिवारिक प्रताड़ना के चलते घर से भाग जाती हैं नाबालिग लड़कियां, IIM इंदौर की रिसर्च रिपोर्ट में खुलासा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 9:34 PM IST

thumbnail

इन्दौर। नाबालिग लड़कियों के अपहरण,घर से भागने या चले जाने और उनसे जुड़ी कई घटनाओं को लेकर IIM इंदौर ने एक रिसर्च की है.इस रिसर्च को लेकर जुलाई 2023 में आईआईएम और पुलिस के बीच एक MOU साइन हुआ था. इस रिसर्च रिपोर्ट के पूरा होने पर शनिवार को पुलिस और आईआईएम के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में नाबालिग लड़कियों को लेकर तमाम विषयों पर चर्चा हुई. साथ ही रिसर्च रिपोर्ट को आईआईएम के डायरेक्टर हिमांशु राय और उनकी टीम ने पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और पुलिस अधिकारियों के सामने रखी. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि 12 से 17 साल की नाबालिग लड़कियां किसी के दबाव में नहीं बल्कि अपने परिजनों की प्रताड़ना से तंग आकर घर से चली जाती हैं या भाग जाती हैं. अब पुलिस की महिला टीम ऐसी बच्चियों से संवाद कर उनको वापस घर भेजने के लिए जागरुक करेगी. आपको बता दें कि इंदौर के कुछ थाना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा ऐसे केस आए थे जिसमें बड़ी संख्या में नाबालिग घर से भागी थीं. इसके बाद ही यह एमओयू साइन हुआ था.वहीं इंदौर पुलिस शहर में लगातार बच्चियों के अपहरण और उनके साथ होने वाली घटनाओं की रोकधाम के लिए अलग-अलग प्रकार से जागरुकता अभियान चला रही है.साथ ही पुलिस दीदी भी बस्तियों में पहुंचकर बच्चियों से संवाद कर रही है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.