जमशेदपुर में बिजली विभाग के स्टोर में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, लाखों का नुकसान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 2:23 PM IST

thumbnail

जमशेदपुरः परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह स्थित विद्युत विभाग के इलेक्ट्रिकल सामान के भंडार में आग लग गई. जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया. अग्निशमन द्वारा काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया. विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग कार्यालय परिसर से काला धुंआ निकलते देख वहां पहुंचे तो देखा कि इलेक्ट्रिकल सामान के भंडार में रखे केबल में आग लगी हुई है. इसकी जानकारी विभाग को मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई. तब तक स्थानीय लोग अपने स्तर से आग बुझाने के प्रयास करने में जुट गए. थोड़ी देर बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची और आग पर काबू पाया गया. घटना के बारे में विद्युत विभाग के पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जितने भी पुराने ट्रांसफार्मर हैं और केबल हैं वही आग की चपेट में आए हैं लेकिन आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.