भिलाई में महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की निकलेगी बारात !

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2024, 10:53 PM IST

thumbnail

दुर्ग भिलाई: महाशिवरात्रि के मौके पर भिलाई शहर में पिछले 16 सालों से बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली जा रही है. इस बार भी महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा के भव्य बारात की तैयारी की गई है. 8 मार्च को हथखोज इंदिरा नगर से बाबा की बारात निकाली जाएगी. इस बार में बोल बम सेवा एवं कल्याण समीति के अध्यक्ष दया सिंह ने भोले बाबा की बारात भव्य रूप से निकालने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया है.इसे लेकर रविवार को बोल बम सेवा एवं कल्याण समीति की बैठक दया सिंह की अध्यक्षता में हुई.

बाबा के बारात को भव्य और व्यवस्थित रूप से निकालने की जिम्मेदारी हम सभी की है. बारात के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से बाबा की बारात निकाली जाएगी. इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.- दया सिंह,अध्यक्ष,  बोल बम सेवा एवं कल्याण समीति

पिछले 16 सालों से निकाली जा रही बारात: दरअसल, भिलाई में पिछले 16 सालों से बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली जा रही है. इस बार बाबा के बारात की तैयारी काफी खास की गई है, क्योंकि इस बार 300 से अधिक झांकी बाबा भोलेनाथ की बारात में देखने को मिलेगी. इसे लेकर बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष और पदाधिकारी ने तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में रविवार को सुपेला में एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में दया सिंह ने कोर ग्रुप सहित कोष सरंक्षण समिति और इस आयोजन से जुड़े अन्य पहलुओं पर चर्चा की. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.