ETV Bharat / technology

तगड़े फीचर्स संग किफायती कीमत में लॉन्च हुआ Oppo A60, स्पेसिफिकेशन देखें यहां - Oppo A60 Launched

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 28, 2024, 12:57 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Oppo A60 Launched : 6.67-इंच LCD स्क्रीन के साथ ही कई शानदार फीचर्स को खुद में सिमेटकर Oppo ने Oppo A60 लॉन्च कर दिया है. यहां देखिए Oppo A60 की कीमत और स्पेसिफिकेशन समेत सबकुछ.

हैदराबाद: Oppo प्रोडक्ट का इंतजार कर रहे Oppo लवर्स के लिए खुशखबरी है. Oppo ने A सीरीज के साथ Oppo A60 स्मार्टफोन को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है. Oppo A60 अपने शानदार अंदाज में मार्केट में लॉन्च हो चुका है. तगड़े फीचर्स के साथ किफायती कीमत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन के बारे में यहां देखिए एक-एक डिटेल्स-

Oppo A60 Launched
ओप्पो A60 लॉन्च

Oppo A60 के फीचर्स-

  1. OPPO A60 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच HD+ (720x1,604 पिक्सल) LCD स्क्रीन है.
  2. Oppo A60 में क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 चिप से चलता है.
  3. Oppo A60 में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक स्टोरेज है. हैंडसेट को 256GB तक UFFS 2.2 स्टोरेज से लैस किया है.
  4. Oppo A60 स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी है और 45W Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट है.
  5. OPPO A60 के डिवाइस में IP54 है.
  6. OPPO A60 डिवाइस में क्वालकॉम के साथ वेब स्नैपड्रैगन 680 4G डाउनलोड कर सकते हैं.
  7. एंड्रॉइड-14 पर बेस्ड OPPO A60 में डुअल-सिम है और यह ColorOS 14.0.1 पर चलता है.
  8. OPPO A60 स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-MP का प्राइमरी कैमरा है. इसमें f/2.4 अपर्चर वाला एक 2-MP का सेकेंडरी कैमरा के साथ सेल्फी के लिए 8 MP का कैमरा है, जिसमें पंच होल सेंटर कटआउट है.
  9. OPPO A60 कनेक्टिविटी ऑप्शन पर नजर डालें तो 4जी LTE, ब्लूटूथ 5.0, Wifi, GPS, A-GPS, NFC के साथ USB टाइप-C पोर्ट के साथ 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है.
  10. OPPO A60 में बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है.
  11. OPPO A60 रिपल ब्लू और मिडनाइट पर्पल कलर में उपलब्ध है.
Oppo A60 Launched
ओप्पो A60 लॉन्च

OPPO A60 की कीमत-

OPPO A60 के 8GB+128GB रैम और स्टोरेज मॉडल की कीमत VND 5,490,000 (लगभग 18,060 रुपये) है, जबकि 8GB+256GB की कीमत VND 6,490,000 (लगभग 21,360 रुपये) है. भारतीय मार्केट में यह स्मार्टफोन कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी कंपनी की ओर से फिलहाल नहीं दी गई है.

Oppo A60 Launched
ओप्पो A60 लॉन्च
यह भी पढ़ें: 200 MP कैमरा संग भारत में धमाल मचाने को तैयार Redmi का धांसू Note 13 Pro Plus, यहां जानें फीचर्स समेत सबकुछ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.