ETV Bharat / technology

गजब! धांसू फीचर्स संग लॉन्च हुआ itel Super Guru, कीमत 2000 रुपये से भी कम - itel Super Guru 4G Phone

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 6:00 PM IST

itel Super Guru 4G Launched in India : यूपीआई सपोर्ट के साथ अन्य शानदार फीचर्स से लैस itel Super Guru 4G फोन भारत में लॉन्च हो चुका है. यहां जानिए itel Super Guru 4G की कीमत, फीचर्स समेत सबकुछ.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: लो भाई मार्केट में आ गया 2000 रुपये से भी कम कीमत में मोबाइल...जी हां! खुश हो गए ना तो आपको ये खुशी दी है Itel ने. आईटेल ने भारत में सुपर गुरु 4जी नाम से एक नया फीचर फोन दमदार फीचर्स में लॉन्च कर दिया है. itel Super Guru 4G फोन में UPI पेमेंट, Youtube के साथ 13 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी मिलेगा. यहां देखिए आईटेल सुपर गुरु 4जी की कीमत और फीचर्स.

itel Super Guru 4G
आईटेल सुपर गुरु 4जी

itel Super Guru 4G के फीचर्स

  1. itel Super Guru 4G फोन में प्रीमियम स्लीक मेटल फिनिश, अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ ट्रेंडी कैमरा है.
  2. itel Super Guru 4G फोन UPI पेमेंट को भी सपोर्ट करता है.
  3. itel Super Guru 4G में 2 इंच का डिस्प्ले और कीपैड है.
  4. यूजर्स फोन में YouTube और शॉर्ट्स भी चला सकेंगे. VoLTE, वेब ब्राउजिंग सपोर्ट भी है.
  5. फोन डुअल 4जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुआ है.
  6. itel Super Guru 4G 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.
  7. itel Super Guru 4G में एंटरटेनमेंट के लिए टेट्रिस, सोकोबैन जैसे गेम्स भी हैं.
  8. फोन में 1000 Mah की बैटरी है, जो कि 6 दिनों तक का बैटरी बैकअप देता है.
  9. itel Super Guru 4G मोबाइल डार्क ब्लू, ब्लैक और ग्रीन तीन कलर्स में उपलब्ध है.
itel Super Guru 4G
आईटेल सुपर गुरु 4जी

itel Super Guru 4G की कीमत
बता दें कि शहरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए भी itel Super Guru 4G बेस्ट है. आईटेल सुपर गुरु 4जी फोन की कीमत 1,799 रुपये है और इसे अमेजन और ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

itel Super Guru 4G
आईटेल सुपर गुरु 4जी
यह भी पढ़ें: Nothing ने फोन में एड किया ChatGPT सपोर्ट, अपडेट के साथ आए कई फीचर्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.