ETV Bharat / technology

Hero उतार सकती है Mavrick 440 का Scrambler वर्जन, कंपनी ने ट्रेडमार्क कराया नाम - Hero Bikes in India

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 2:34 PM IST

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 Scrambler, बाइक निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने इस साल की शुरुआत में ही अपनी अब तक की सबसे बड़ी बाइक Hero Mavrick 440 को लॉन्च किया था. अब जानकारी सामने आई है कि कंपनी ने इस बाइक के Scrambler वर्जन के लिए नाम को ट्रे़डमार्क कराया है. कंपनी इस बाइक में कई बदलाव करेगी.

हैदराबाद: देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने फरवरी में अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल Hero Mavrick 440 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इस बाइक को Harley-Devidson के साथ सह-विकसित किया गया था, इसलिए यह Harley-Devidson X440 के साथ अपनी डिजाइन और एलिमेंट्स साझा करती है. यह कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है.

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

वहीं Hero के पोर्टफोलियो की सबसे पावरफुल बाइक है. अब Hero MotoCorp ने 'Hero Mavrick 440 Scrambler' नाम के लिए एक नए ट्रेडमार्क आवेदन किया है. इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी अपनी Mavrick 440 के एक और वेरिएंट पर काम कर रही है. उम्मीद है कि बाइक के Scrambler वर्जन के लिए, हीरो मोटोकॉर्प इसमें कुछ बदलावों के साथ-साथ ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव करेगा.

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

Scrambler वर्जन में हम टायरों के एक अलग सेट की उम्मीद कर रहे हैं, जो डुअल परपज़ होंगे. इसके अलावा इसमें एक चौड़ा हैंडलबार, एक नई सीट और फ़ुटपेग का एक अलग सेट दिया जाएगा. आमतौर पर, Scrambler बाइक्स 19 इंच के फ्रंट व्हील के साथ आते हैं, इसलिए संभावना है कि Hero MotoCorp व्हील का आकार भी बदल सकता है. अन्य बदलाव में हैंड गार्ड, एक अलग मडगार्ड और फ्यूल टैंक को अलग ग्राफिक्स दिए जा सकते हैं.

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए मौजूदा 440cc, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाएगा, 6,000 आरपीएम पर 27 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4,000 आरपीएम पर 36 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यही इंजन X440 में 2 न्यूटन मीटर अधिक टॉर्क देता है. इंजन को लो-एंड टॉर्क को प्राथमिकता देने के लिए ट्यून किया गया है, जो शहरी यातायात और हाई-वे दोनों पर एक सहज राइडिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करता है.

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. फीचर्स की बात करें तो वे भी समान होने वाले हैं. तो नई Scrambler में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और सभी एलईडी लाइटिंग के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है. यह देखते हुए कि मोटरसाइकिल एक Scrambler है, Hero MotoCorp स्विचेबल एबीएस जोड़ सकती है.

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

हालांकि कंपनी ने फिलहाल सिर्फ इसका ट्रेडमार्क दाखिल किया है, जिससे इसकी लॉन्च को लेकर कोई पुष्टि नहीं होती है. आपको बता दें कि कई बार वाहन निर्माता नाम के अधिकार को इसलिए और भी सुरक्षित करा लेते हैं, कि उनका इस्तेमाल कोई और कंपनी न कर सके. लेकिन चूंकि कंपनी Hero Mavrick 440 को पहले ही लॉन्च कर चुकी है, तो ऐसे में संभावना है कि Mavrick 440 Scrambler नाम की बाइक हमें शोरूम में दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.