ETV Bharat / technology

अब रास्ता देखने के लिए नहीं खोलना पड़ेगा मैप, खास फीचर संग boAt ने भारत में लॉन्च की सस्ती Smartwatch - boAt launches smartwatch

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 20, 2024, 6:11 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 6:48 PM IST

BoAt Launches Storm Call 3 Smartwatch : boAt ने भारतीय मार्केट में बेहद कम कीमत में बिल्ट-इन नेविगेशन के साथ स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिया है. स्मार्टवॉच के बारे में यहां देखिए हर एक डिटेल-

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद:भारतीय वियरेबल्स ब्रांड boAt ने शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. न्यू BoAt Storm Call 3 Smartwatch में तगड़े फीचर्स तो हैं ही, खास बात है कि न्यू लॉन्च स्मार्टवॉच की कीमत भी बेहद कम है. boAt टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मैप्स Map My India से चलता है. यहां देखिए boAt Storm Call 3 Smartwatch के फीचर्स और कीमत-

boAt launches new smartwatch
भारत में लॉन्च boAt स्मार्टवॉच
boAt Storm Call 3 Smartwatch के फीचर्स-
  • बता दें कि BoAt Storm Call 3 Smartwatch एक फ्री नेविगेशन सिस्टम से लैस है, जो फोन को देखे बिना सटीक, डोर स्टेप-लेवल के साथ चलता है. boAt के क्रेस्ट एप से मैपिंग डेटा का फायदा उठाते हुए यूजर्स शहर के साथ ही गांव में भी सटीक गाइड पा सकते हैं.
  • boAt स्टॉर्म कॉल 3 में बेहतरीन QR ट्रे सुविधा भी है, जो आपको जर्नी के दौरान वॉच पर QR कोड को सेव और एक्सेस करने की अनुमति देता है.
  • boAt Storm Call 3 Smartwatch में 240 296 रिजॉल्यूशन के साथ 550-नाइट स्क्वायर डायल और DIY वॉच फेस स्टूडियो है.
  • boAt Storm Call 3 Smartwatch ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट करता है.
  • boAt Storm Call 3 Smartwatch में एक माइक्रोफोन और क्लियर ऑनबोर्ड स्पीकर भी है. इस फीचर के माध्यम से आप सीधे अपनी कलाई से कॉल रिसीव कर सकते हैं.
  • इसके साथ ही boAt Storm Call 3 Smartwatch एनर्जी लेवल, पर्याप्त नींद स्कोर के साथ ही हार्ट स्पीड पर भी सेंसर के माध्यम से नजर रखता है.
  • boAt Storm Call 3 Smartwatch में यूजर्स फिटनेस फ्रेंड्स, वेलनेस क्रू, गेमीफिकेशन, बैज तक भी पहुंच सकते हैं और साथ ही कस्टम रन प्लान भी डिजाइन कर सकते हैं.
  • boAt Storm Call 3 Smartwatch में 3 700 प्लस एक्टिविटी ट्रैकिंग मोड भी है, जो कि दौड़ने, साइकिल चलाने, तैराकी और योग जैसे कई वर्कआउट के लिए मोड सेट करता है और फिटनेस प्रयासों को सपोर्ट करता है.
  • boAt Storm Call 3 Smartwatch में टिकाऊ IP67 है, जो कि पानी, पसीने और धूल से होने वाले नुकसान से बचाता है.
  • boAt Storm Call 3 Smartwatch चार रंगों चेरी ब्लॉसम, सिल्वर मेटल, ऑलिव ग्रीन और एक्टिव ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है.
    boAt launches new smartwatch
    भारत में लॉन्च boAt स्मार्टवॉच

boAt Storm Call 3 SmartWatch की कीमत-
boAt Storm Call 3 SmartWatch की कीमत 1,099 रुपये है और इसके साथ पैकेज में और भी ढेर सारी सुविधाएं हैं.

इयह भी पढ़ें: AI फीचर्स संग भारतीय मार्केट में दस्तक देने को तैयार Itel S24, जानें कब लॉन्च होगा स्मार्टफोन
Last Updated : Apr 20, 2024, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.