ETV Bharat / technology

Chetak के हाइड्रोजन-पावर्ड वर्जन पर काम कर रहा है Bajaj Auto, जल्द लॉन्च होगी CNG बाइक - Bajaj Auto India

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 25, 2024, 7:02 PM IST

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

Bajaj Auto India, स्वदेशी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto देश की पहली ऐसी वाहन कंपनी बनने की तैयारी कर रही है, जो अपने दोपहिया वाहनों में सीएनजी और हाइड्रोजन ईंधन के इस्तेमाल करेगी. जहां कंपनी जून माह में सीएनजी पर चलने वाली मोटरसाइकिल बाजार में पेश कर सकती है, वहीं कंपनी Chetak स्कूटर के हाइड्रोजन वर्जन पर काम कर रही है.

हैदराबाद: स्वदेशी बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनी Bajaj Auto जल्द ही अपनी सबसे बड़ी Pulsar मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाला है. इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak भी मौजूदा है, लेकिन अब कंपनी पारंपरिक पेट्रोल ईंधन और इलेक्ट्रिक से अलग वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों की तैयारी कर रही है और इसमें हाइड्रोजन और CNG ईंधन शामिल हैं.

कुछ मीडिया रिपोर्टस की माने तो कंपनी दोनों ईंधनों पर काम कर रही है. जानकारी के अनुसार जहां Bajaj सीएनजी ईंधन पर चलने वाली मोटरसाइकिल पर पहले ही काम कर रही थी, वहीं अब उसने Chetak के हाइड्रोजन पावर्ड वर्जन पर काम शुरू कर दिया है. ये तो आपको पता ही है कि भारत में हाइड्रोजन ईंधन इतना लोकप्रिय नहीं है. भारत में हाइड्रोजन से चलने वाले कोई वाहन बिक्री पर नहीं हैं और न ही कभी थे.

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

हालांकि अब भारत में कुछ कार निर्माताओं ने हाइड्रोजन ईंधन में अपनी रुचि व्यक्त की है, लेकिन Bajaj 2W और 3W वाहनों में हाइड्रोजन पावरट्रेन की संभावनाएं तलाशने वाली पहली कंपनी है. कंपनी अपनी चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड की सहायक कंपनी के तहत हाइड्रोजन से चलने वाले पावरट्रेन की खोज कर रही है. इस तरह, चेतक एशियाई उपमहाद्वीप में हाइड्रोजन पावरट्रेन क्षेत्र में उद्यम करने वाला पहला OEM बनकर भारतीय 2W बाजार में अपने लिए एक प्रमुख स्थान स्थापित करने का इरादा रखता है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि Joy e-Bike एक हाइड्रोजन संचालित स्कूटर विकसित कर रही है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन पहले अपना वाहन लॉन्च करेगा. यह खुलासा तब हुआ, जब Bajaj Auto ने अब्राहम जोसेफ को अपने सहायक ब्रांड चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड (सीटीएल) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया.

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

नेतृत्व में बदलाव की घोषणा करते हुए, Bajaj Auto ने एक बयान में कहा कि 'सीटीएल हाइड्रोजन वाहनों की क्षमता का पता लगाएगी, जिससे तकनीकी रूप से भिन्न उत्पादों को वितरित करने की बजाज ऑटो की क्षमता का और विस्तार होगा.' हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि Chetak का हाइड्रोजन पावरट्रेन किस चरण में है. इस बात की भी जानकारी नहीं है कि Chetak में हाइड्रोजन ईंधन सेल इस्तेमाल होगा या हाइड्रोजन आईसी इंजन.

जून 2024 में लॉन्च होगी CNG बाइक: वहीं दूसरी ओर Bajaj India के सीएनजी मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो का नेतृत्व कर रहा है. फ़ैक्टरी-डिज़ाइन और विकसित सीएनजी मोटरसाइकिलें भारत में कभी भी लोकप्रिय नहीं रहीं हैं. बजाज निश्चित रूप से सीएनजी पावर्ड बाइक लॉन्च करने वाले पहले भारतीय ओईएम का खिताब हासिल करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.