ETV Bharat / state

मुंगेर में बहन से छेड़खानी का विरोध किया तो मनचलों ने भाई के गर्दन में मारी गोली

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 10:45 PM IST

मुंगेर में छात्रा से छेड़खानी
मुंगेर में छात्रा से छेड़खानी

Student Molesting In Munger: बिहार के मुंगेर में छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने उसके भाई को गोली मारकर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में गोलीबारी का मामला सामने आया है. छात्रा से छेड़खानी करने वालों को समझाने पहुंचे भाइयों के साथ मनचलों ने पहले लाठी डंडे से मारपीट की. इसके बाद गोली मारकर घायल कर दी. गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया है. मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मुंगेर में छात्रा से छेड़खानीः घटना मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा प्रतिदिन स्कूल पढ़ने जाती है. मंगलवार की शाम वह रोते-रोते घर पहुंची. परिजनों ने कारण पूछा तो नाबालिक छात्रा ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी दो युवक स्कूल जाने और लौटने के समय रोज परेशान करते हैं. यह सुनकर नाबालिक छात्रा का भाई आग बबूला हो गया.

मारपीट और फायरिंगः युवक अपने तीन चचेरे भाई के साथ आरोपी को समझाने के उद्देश्य से शास्त्री नगर गया था. इसी दौरान दोनों आरोपी ने मिलकर छात्रा के भाई से मारपीट की. लाठी डंडे से मारपीट की गई. इसके बाद एक आरोपी ने पिस्तौल से दो फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली छात्रा के भाई के गर्दन को छूते हुए निकल गई. गोली से आयुष राज घायल हो गया. मारपीट में दो चचेरे भाई घायल है. सभी का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.

छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, घटना के बाद से सारे आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. इस मामले में कासिम बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से छेड़खानी की बात कही गई है, जिसकी जांच की जा रही है.

"घटना की सूचना मिली है. परिजनों के अनसुार शिकायत दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. सभी घायलों का इलाज चल रहा है." -ध्रुव कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः मुंगेर में नक्सलियों के गढ़ में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियार भी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.